छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में लाल आतंक का खूनी खेल: नक्सलियों ने ग्रामीण को मार गोली, अंधेरे में पीठ पर की फायरिंग

Naxalites Killed Villager In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि ग्रामीण देर रात शादी से लौटा था और नक्सली उसका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वह घर पहुंचा, नक्सलियों ने उसे गोली मार दी। घटना धनोरा थाना क्षेत्र के टिमरी गांव की है।

Read More- Top 10 Beautiful Tourist Places in India: Kashmir, Rajasthan, Goa, Andaman and Nicobar Islands

Naxalites Killed Villager In Chhattisgarh: जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण दिनेश कुमार मंडावी (33) की हत्या कर दी है। धनोरा थाना प्रभारी यशवंत श्याम ने घटना की पुष्टि की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Read More- Best Bank Loan in India 2024 Full Detail: Types of Bank Loans, Top Bank Loans in India

अंधेरे में दिया गया घटना को अंजाम

Naxalites Killed Villager In Chhattisgarh: जानकारी के मुताबिक रात में कुछ लोग आए थे, जो दिनेश कुमार मंडावी से पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान अंधेरे में गोली मारकर घटना को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

Read More: Chhattisgarh Best Tourist Places: छत्तीसगढ़ के खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस, रहने, खाने, घूमने औऱ ठहरने के डिटेल्स

नक्सलियों ने दिनेश को पीठ में गोली मारी

Naxalites Killed Villager In Chhattisgarh: धनोरा थाना प्रभारी यशवंत कुमार ने बताया कि टिमडी स्कूल पारा में रहने वाला दिनेश मंडावी (33) किसान था। वह अपने साले के साथ गांव में शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर रात वह अपने साले के साथ पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे 3 से 4 नक्सली आ धमके। नक्सलियों ने दिनेश को पीठ में गोली मार दी।

Read More: Chhattisgarh Best tourist places Full Details: Bastar, Chitrakote Waterfalls, Kanha National Park

पुलिस ने कहा- मुठभेड़ से नक्सली बौखला गए हैं

Naxalites Killed Villager In Chhattisgarh: पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही मुठभेड़ से नक्सली बौखला गए हैं और निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button