

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : social media
विस्तार
बीजापुर के उसूर धान मंडी में नक्सलियों ने की पूर्व सेल्समैन की धारधार हथियार से वारकर हत्या कर दी। उसूर धान मंडी में किसानों के भीड़ के बीच पूर्व सेल्समैन राममूर्ति गटपल्ली को चाकू से वार करमौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि हथियारों से लैस तीन नक्सलियो ने घटना को अंजाम दिया। किसानों में दहशत का माहौल बन गया।