: मौत का बदला मौत: नील गाय ने पटक-पटक कर किसान की ले ली जान, अब किसी ने नील गाय काे ही मार दी गोली
MP CG Times / Mon, Apr 4, 2022
नई दिल्ली। यूपी के हमीरपुर में देर शाम नाले के पास एक नीलगाय की लाश मिली. बताया जा रहा है कि यह वही नीलगाय है जिसने सुमेरपुर थाना कस्बे में 26 मार्च को 60 वर्षीय किसान की पटक-पटक कर हत्या कर दी थी. अब किसी ने नीलगाय को गोली मार दी है.
हाल ही में यह नीलगाय एक किसान को तब तक मारती रही, जब तक उस किसान की मौत नहीं हो गई. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. घटना सुमेरपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने हुई.
वायरल वीडियो में एक जंगली और हिंसक नीलगाय 60 साल के किसान को बार-बार कुचल रही है. इस दौरान लोग शोर मचाकर भगाने की कोशिश भी कर रहे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
कुछ लोगों ने नीलगाय पर पत्थर भी फेंके ताकि वह डर के मारे भाग सके और किसान की जान बचा सके, लेकिन सभी प्रयास असफल साबित हुए. मृतक किसान का नाम राम आसरे प्रजापति है, जिनकी नीलगाय के हमले में मौत हो गई थी. नीलगाय ने किसान पर उस समय हमला कर दिया जब वह अपने खेत से चारा लेकर घर आ रहा था.
किसान की मौत के बाद बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ ठाकुर ने डीएफओ से हिंसक नीलगाय को पकड़ने की मांग की थी. इसपर डीएफओ ने उसी दिन सुमेरपुर के वन क्षेत्राधिकारी को टीम गठित कर इस हिंसक जंगली जानवर को पकड़ने के निर्देश दिए थे, लेकिन रविवार देर शाम नीलगाय का शव नाले के पास पड़ा मिला.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन