Share Market Crash Update : 2 दिन में 1,250 अंक टूटा मार्केट, आज सेंसेक्स में 650 अंकों की गिरावट, निफ्टी ने भी दिया तगड़ा झटका
MP CG Times / Tue, Dec 9, 2025
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भी भारी गिरावट देखने को मिली। (Stock Market) खुलते ही Sensex करीब 650 अंक टूटकर 84,450 के लेवल पर आ गया, जबकि Nifty 200 Points गिरकर 25,750 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। लगातार दूसरे दिन हुई गिरावट ने Market Sentiment को काफी नेगेटिव कर दिया है।
30 में से 28 शेयर लाल निशान में
Sensex के 30 में से 28 शेयर Loss में रहे। सिर्फ दो शेयर Green Zone में बंद हुए। (Asian Paints) लगभग 3.5% तक गिरा। Auto, IT और Media सेक्टर में 2% तक की गिरावट सामने आई।
पिछले दो ट्रेडिंग सेशंस में Sensex 1,250 Points नीचे आया है। सोमवार को भी यह 610 Points टूट गया था।

Global Market भी कमजोर
एशिया के Markets भी आज दबाव में नजर आए। Japan का (Nikkei Index) 0.31% ऊपर जरूर रहा, लेकिन Korea का (Kospi) 0.64% गिर गया। Hong Kong का Hang Seng Index और China का Shanghai Composite लगातार Negative Zone में ट्रेड कर रहे हैं।
अमेरिकी बाजार (US Market) भी पिछले सत्र में कमजोर बंद हुए। Dow Jones 0.45% गिरकर बंद हुआ जबकि (S&P 500) और Nasdaq में भी गिरावट दर्ज हुई।
FII की Sell-Off जारी
विदेशी निवेशक लगातार Shares बेच रहे हैं। 8 दिसंबर को FIIs ने 779 करोड़ रुपए के शेयर बेच डाले जबकि DIIs ने 2,459 करोड़ रुपए की खरीदारी की। (Foreign Portfolio Investors) दिसंबर के पहले छह कारोबारी दिनों में लगभग 10,982 करोड़ रुपए की सेलिंग कर चुके हैं।
DIIs की आक्रामक Buying फिलहाल बाजार को Support दे रही है।
नवंबर में भी बिकवाली तेज
नवंबर में FIIs ने कुल 17,500 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। Domestic Investors ने इसके मुकाबले अच्छी खरीदारी की और Market को Downtrend में जाने से रोका।
यानी फिलहाल Market भारतीय Investors के Money Flow पर चल रहा है।
सोमवार को भी Market Red Zone में बंद
सोमवार को Sensex 610 अंक गिरकर 85,103 पर बंद हुआ था। Nifty 226 Points गिरकर 25,961 के लेवल पर बंद हुआ।
Sensex के 30 में से 27 Shares गिरते दिखे। (BEL, Trent, Zomato) जैसे शेयरों में 5% तक की गिरावट आई। Nifty पर भी 50 में से 47 Shares गिरावट के साथ बंद हुए। Realty, Media, PSU Banks और Healthcare सेक्टर सबसे ज्यादा दबाव में रहे।
Market Analysts का कहना है कि (Global Pressure), FII Selling और Sector Specific Weakness के कारण आने वाले दिनों में भी Share Market में Volatility रह सकती है।
Tags :
Share Market News, mpcgtimes, share bazar news,
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन