सेना की गाड़ी 400 फीट गहरी खाई में गिरी, 10 जवान शहीद : 11 जवान हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट, ऊपरी पोस्ट जाते समय हुआ दर्दनाक हादसा
MP CG Times / Thu, Jan 22, 2026
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। सेना की एक गाड़ी भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास करीब 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि 11 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
सेना के अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में कुल 21 जवान सवार थे। सभी जवान डोडा से ऊपरी पोस्ट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।

घायलों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया
हादसे के तुरंत बाद सेना और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। गंभीर रूप से घायल 11 जवानों को हेलिकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट कर उधमपुर के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
अस्पताल में शुरू हुआ तत्काल उपचार
घायलों और शहीद जवानों को लेकर एंबुलेंस उधमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंची। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने घायलों का तत्काल इलाज शुरू कर दिया।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया शोक
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। घायलों के बेहतर इलाज के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की संवेदना व्यक्त
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने त्वरित बचाव और निकासी कार्य की सराहना भी की।

रक्षा मंत्री और अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि शहीद जवानों के परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन