Logo
Breaking News Exclusive
IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए

: CM रूपाणी के इस्तीफे पर हार्दिक पटेल का दावा: ट्वीट कर कहा- 'RSS-BJP के सर्वे में जीती कांग्रेस, इसलिए गई रुपाणी की कुर्सी'

MP CG Times / Sat, Sep 11, 2021

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया. उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब 15 महीने बाद गुजरात में विधानसभा चुनाव होने है. अब विजय रूपाणी के इस्तीफे को लेकर विपक्षी कांग्रेस आक्रामक हो गई है. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री रूपानी को बदलने का प्रमुख कारण बताते हुए आंकड़ा जारी किया है. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद से विजय रुपाणी का इस्तीफा गुजरात की जनता को गुमराह करने के लिए लिया गया फैसला है. सत्ताधारी दल को आड़ेहाथों लेते हुए हार्दिक ने कहा कि गुजरात में असली परिवर्तन अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद आएगा जब जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकेंगी. नेताओं ने की अमरकंटक से छल: नेता-मंत्रियों को कोस रहे निराश श्रद्धालु और पर्यटक, जानिए किन सुविधाओं से महरूम है मां नर्मदा की पावन धरा ?  https://twitter.com/HardikPatel_/status/1436686661937610756 Vijay Rupani Resign: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा, इन्हें मिल सकती है नई जिम्मेदारी हार्दिक पटेल ने एक अन्य ट्वीट कर दावा किया है कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कुर्सी भाजपा और आरएसएस की ओर से कराए गए एक गुप्त सर्वे के कारण गई. हार्दिक ने कहा कि अगस्त में आरएसएस और भाजपा का गुप्त सर्वे चौंकाने वाला था. सर्वे में कांग्रेस को 43 फीसदी वोट और 96 से 100 सीट, भाजपा को 38 फीसदी वोट और 80-84 सीट, आम आदमी पार्टी को तीन फीसदी वोट और शून्य सीट, मीम को एक फीसदी वोट और शून्य सीट और सभी निर्दलीय को 15 फीसदी वोट के साथ चार सीटें मिलती नजर आ रही थीं. https://twitter.com/HardikPatel_/status/1436708708944285707 बता दें कि विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि वे पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे. विजय रूपाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग समय पर दायित्व मिलता है. मुझे 5 साल के लिए सीएम पद की जिम्मेदारी मिली थी. अब मुझे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी. उसका निर्वहन करूंगा. हम सब मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ते हैं. सभी राज्यों में पीएम मोदी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाता है. read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन