MP woman accuses CG lover of rape: मध्यप्रदेश की एक महिला ने छत्तीसगढ़ के एक युवक के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है. उसका पति जेल में है और पत्नी इधर दूसरे व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में थी. अब शादी नहीं करने पर दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
दरअसल अनूपपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां 27 साल की शादीशुदा महिला से आरोपी ने शादी का झांसा देकर 4 महीने तक रेप किया. शादी से इनकार करने पर महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
अनूपपुर में फिर दरिंदगी: 19 वर्षीय युवती के साथ बीमा एजेंट ने किया दुष्कर्म, इस बहाने बुलाता था घर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय महिला जो कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहती है. उसकी पहचान आकाश नट पिता रोशन लाल नट निवासी पत्थलगांव जशपुर छत्तीसगढ़ के रूप में की गई. महिला का पति हत्या के जुर्म में जेल में है. इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ने शादी का झांसा देकर मार्च से जून तक चार महीने तक महिला से दुष्कर्म किया.
जब महिला ने शादी करने की बात कही तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया. शादी से इनकार करने पर महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं, आरोपी महिला का रिश्तेदार बताया जा रहा है. उनके जीवन की पहचान रिश्तेदारी से ही थी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS