बाल-बाल बचे सिंधिया ! केंद्रीय मंत्री के काफिले के वाहन आपस में टकराए, कार के उड़े परखच्चे
Vehicles of Union Minister Scindia’s convoy collided with each other: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की गाड़ियां आज आपस में टकरा गई. गनीमत रही कि मंत्री की गाड़ी दूर थी. वरना हादसे का शिकार हो जाते. यह हादसा मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में एनएच-27 फोरलेन हाईवे पर हुआ है. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है, लेकिन जरूर क्षतिग्रस्त हुआ है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा घटना गुरुवार रात की है. जब केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने काफिले के साथ शिवपुरी दौरे पर जा रहे थे. रात करीब 10:30 बजे केंद्रीय मंत्री का काफिला दिनारा थाना क्षेत्र से गुजर रहा था. दिनारा के डाकबंगला चौराहे पर सिंधिया का काफिला स्वागत के लिए खड़े समर्थकों के लिए रुका.
मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को तोहफा: एक जुलाई मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय, आदेश जारी
इसी दौरान पीछे से आ रही एक इनोवा गाड़ी ने फॉलो गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी. हालांकि कुछ देर में काफिला चंदेरी के लिए रवाना हो गया. कार सवार दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मौके पर छोड़कर दूसरे वाहन में सवार होकर काफिले के साथ निकल गए. इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है.
बता दें कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज 30 जून को चंदेरी, ईसागढ़, अशोकनगर में आयोजित सामाजिक सम्मेलनों में हिस्सा लेने वाले हैं. इसी में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से शिवपुरी जा रहे थे, तभी हादसा हो गया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS