शिवपुरी। मध्य प्रदेश में युवा कई सरकारी नौकरियों की तलाश में हैं. मप्र में बेरोजगारी की स्थिति यह है कि शिवपुरी में चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए बेरोजगार युवाओं की भीड़ लग गई. जिला न्यायालय में चपरासी, स्वीपर और चालक के 20 पदों के लिए 6 हजार युवाओं ने आवेदन किया है. उच्च शिक्षित बेरोजगार युवा भी चपरासी की नौकरी पाने के लिए कतार में खड़े हैं.
शिवपुरी जिला न्यायालय में स्वीपर, चालक और चपरासी के कुल 20 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां 300 उम्मीदवारों ने एक पद के लिए अपना दावा जताया है. 20 पदों पर इस भर्ती के लिए करीब 6 हजार बेरोजगार लाइन में लगे हैं. इनमें से कई युवा ऐसे हैं, जिनके लिए यह उनका ड्रीम जॉब नहीं है, लेकिन नौकरी नहीं मिल रही है. ऐसे में चपरासी की नौकरी ही सही है. बेहतर युवा बेरोजगार होने से बेहतर यह नौकरी पाना चाहता है.
इस नौकरी के लिए योग्यता 8वीं पास है, लेकिन इंटर, स्टेनो, आईटीआई, पीजीडीसीए, बीए, बीएससी और पोस्ट ग्रेजुएट भी लगे हुए हैं. इंटरव्यू की लाइन में खड़े कुछ युवा MBA पास हैं और कुछ MA. अब चूंकि भर्ती कम है, इसलिए उम्मीदवारों को भी यह उम्मीद नहीं है कि उन्हें नौकरी मिल जाएगी. इन पदों के लिए महिलाएं भी बड़ी संख्या में साक्षात्कार देने आई थीं.
कतार में लगे हजारों युवाओं में कुछ ऐसे भी थे जो देश की सेवा करना चाहते हैं. उनका लक्ष्य सेना में भर्ती होना है, लेकिन बेरोजगारी के डर से वे सफाईकर्मी और यहां तक कि चपरासी भी बनने को तैयार हैं. उनका कहना है कि अगर पहली बार कोई नौकरी आती है, तो वह अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए बहुत आसानी से प्रयास कर पाएंगे.
ये क्या बोल गए DGP: कहा- लव मैरिज करने वाली लड़कियों को सेक्स रैकेट में ढकेल दिया जाता है
सनसनीखेज वारदात: पत्नी की धारदार हथियार से मर्डर कर फांसी पर झूल गया पति, घरवालों ने खोला ये राज
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001