पूरी रात पति के शव के पास बैठकर रोती रही पत्नी: बोली- वीडियो बनाती थी, इसलिए मोबाइल छीना, बेटी को लात मारने पर उसे मार डाला

MP Shahdol wife kills husband: एमपी के शहडोल में 21 अप्रैल की रात एक महिला ने अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। करीब एक घंटे बाद उसने पड़ोसियों को फोन किया। उसने बताया कि उसके पति की मौत ज्यादा शराब पीने की वजह से हुई है। वह पूरी रात शव के पास बैठकर रोती रही। सुबह उसने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी।
पुलिस को गर्दन पर नाखून और रगड़ने के निशान मिले। शक के आधार पर पुलिस महिला को थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि आरोपी राधा कोल (27) ने अपने पति सुरेश बैगा (27) की गला घोंटकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी खेम सिंह के मुताबिक शुरुआत में राधा ने घटना को छिपाने की कोशिश की। लेकिन, सख्ती से पूछताछ के बाद उसने जुर्म कबूल कर लिया। राधा को 23 अप्रैल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
सोशल मीडिया पर एक्टिव है महिला
राधा और सुरेश दोनों की यह दूसरी शादी थी। आरोपी राधा की पहले पति से पांच साल की बेटी है। वह कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहती है।
राधा ने पुलिस को बताया है कि सुरेश रोज शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। वह उसके चरित्र पर शक करता था। सोशल मीडिया पर जब भी कोई पुरुष या लड़का उसकी रील और वीडियो को लाइक करता था, तो वह उसके साथ मारपीट करता था। रात में जब वह चीखती-चिल्लाती थी, तो सुरेश खुश होता था। घटना वाले दिन जब वह हद पार कर गई, तो उसने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस को दिए बयान में राधा ने क्या कहा, पढ़िए…
किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी
करीब सात साल पहले मेरी पहली शादी हुई थी। मेरे पति से मेरी पांच साल की बेटी है। जब वह मुझे परेशान करने लगा, तो मैं अपनी बेटी को लेकर धरमपुरी स्थित अपने मायके आ गई। करीब दो साल पहले फेसबुक पर मेरी मुलाकात सुरेश से हुई थी। उसे मेरी रील सबसे ज्यादा पसंद आती थी। एक दिन मैंने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। उसने उसे स्वीकार कर लिया। हम दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए। हम बातचीत भी करने लगे।
एक दिन सुरेश ने मुझे बताया कि वह शादीशुदा है, लेकिन उसके कोई बच्चे नहीं हैं। मैंने भी उसे सच बता दिया कि मैं शादीशुदा हूं और मेरी एक बेटी भी है। लेकिन, मेरे पति से मेरी बनती नहीं है। इसलिए मैं अपनी बेटी के साथ कई महीनों से मायके में रह रही हूं।
कुछ दिनों बाद हम दोनों की बातचीत होती रही। एक दिन बातों-बातों में उसने मुझे प्रपोज कर दिया। मैंने कुछ नहीं कहा, लेकिन मुझे भी उससे प्यार हो गया था। कुछ दिनों बाद मैंने उसे अपनी फीलिंग्स बता दी। दोस्ती प्यार में बदल गई। हम मिलने लगे। कुछ मुलाकातों के बाद हमारे बीच रिश्ता बन गया।
सुरेश धनपुरी के पास डोंगराटोला गांव का रहने वाला था। नजदीकियां बढ़ने के बाद वह बिलासपुर से वापस आ गया। धनपुरी में राजमिस्त्री का काम करने लगा। जब वह मेरे गांव में आकर रहने लगा तो मुझे उससे छिपकर मिलना अच्छा नहीं लगा। मैंने तय कर लिया कि अब हम दोनों साथ रहेंगे।
मैंने यह बात अपने घरवालों को बताई तो वे हमारे रिश्ते के खिलाफ थे। मैंने उनकी बात नहीं मानी। हम दोनों मेरे मायके धनपुरी में किराए का मकान लेकर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। सुरेश का परिवार भी मुझे स्वीकार नहीं कर रहा था।
हम दोनों की शादी 6 महीने पहले हुई थी। शादी के बाद सुरेश अपने गांव डोंगराटोला नहीं गया। मैं कभी-कभार अपने मायके जाती थी। मेरे घर से कोई भी सदस्य हमारे किराए के घर पर नहीं आता था।
शादी के बाद मेरे पति का व्यवहार बदलने लगा
शादी के एक-दो महीने तक तो सब ठीक रहा। वो मुझसे बहुत प्यार करता था। मेरी बेटी को भी अपनी बेटी की तरह रखता था। इसके बाद सुरेश का व्यवहार बदलने लगा। पहले वो कभी-कभार शराब पीता था। अब वो रोज शराब पीकर घर आता था। वो मेरे चरित्र पर शक करने लगा। मुझे मारने-पीटने लगा। जब मैं रात को चीखती-चिल्लाती तो वो खुश हो जाता।
हर बार मैं उसे समझाती, मनाती और अपने चरित्र को लेकर सफाई भी देती, लेकिन वो नहीं मानता था। हालात यहां तक पहुंच गए कि वो मेरा मोबाइल हमेशा अपने पास रखने लगा।
मैं कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव थी। मैं रील और वीडियो पोस्ट करती थी। जब कोई आदमी या लड़का मेरी पोस्ट को लाइक करता तो वो और भड़क जाता। वो मुझे पीटता। जब सुरेश की पहली पत्नी को मेरी शादी के बारे में पता चला तो वो मुझे धमकाने लगी। वो हर दिन मुझसे लड़ती।
उसने मुझे कई बार फोन पर धमकाया, यह बात सुरेश खुद भी जानता है। मैं सुरेश की वजह से अपने परिवार से बगावत कर चुकी थी। फिर वह मुझ पर शक करता। मेरी सुनने वाला कोई नहीं था। इतना कुछ सहने के बाद भी मैं रिश्ता निभा रही थी। तभी सुरेश ने मुझ पर भी हमला कर दिया। वह मुझसे रोज झगड़ने लगा, मैं बर्दाश्त नहीं कर सकी।
पहले उसने मेरा गला दबाया, फिर मुझे बिस्तर पर पटक दिया
21 अप्रैल की रात करीब 9 बजे सुरेश शराब के नशे में घर आया। वह मुझे और मेरी बेटी को गाली देने लगा। मोहल्ले के लोगों ने यह देखा। हम उसे घर के अंदर ले आए और बिस्तर पर लिटा दिया। लेटते समय वह कभी बड़बड़ाता तो कभी गाली देता।
मेरी बेटी डरी हुई पास में बैठी थी, मैंने उसे अपने पास बैठाया और उसके बालों में कंघी करने लगी। सुरेश अचानक उठा और मुझे लात मारने की कोशिश की। लात लड़की को लगी। वह मुझे पीटने लगा। मेरी बेटी भागकर पास में ही मेरी मां के घर चली गई। हम
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS