MP में जंगल में हाथियों का ब्यूटी पार्लर: गजराजों की लगी सरकारी नौकरी, मैनीक्योर से पेडीक्योर तक हर सर्विस, जानिए A टू Z डिटेल
MP Seoni Elephants Beauty Parlour: पेंच टाइगर रिजर्व में ड्यूटी पर तैनात हाथियों के लिए 9 अगस्त से 14 अगस्त तक हाथी कायाकल्प शिविर का आयोजन किया गया है। हाथी कायाकल्प शिविर का उद्घाटन पेंच टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय निदेशक देवप्रसाद जे. ने किया।
MP Seoni Elephants Beauty Parlour: हर सुबह चरकदार हाथियों को जंगल से लाते हैं, उन्हें नहलाते हैं और कायाकल्प शिविर में लाते हैं। फिर हाथियों को ब्यूटी पार्लर की तरह सिर से लेकर पैर तक हर सेवा दी जाती है।
MP Seoni Elephants Beauty Parlour: नीम के तेल से पैरों की और अरंडी के तेल से सिर की मालिश की जाती है। इसके बाद उन्हें नारियल, केला, गन्ना, मकई के पौधे, सेब, पपीता और गुड़ जैसे मौसमी फलों और रोटी का पूरा भोजन कराया जाता है।
सुंदरता के साथ स्वास्थ्य का भी रखा जाता है ख्याल
MP Seoni Elephants Beauty Parlour: कैंप में हाथियों को मैनीक्योर से लेकर पेडीक्योर तक हर सेवा दी जाती है। उन्हें सुंदर बनाने के साथ-साथ यहां उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जाता है। यहां रक्त के नमूनों के जरिए उनकी बीमारियों का पता लगाया जाता है।
MP Seoni Elephants Beauty Parlour: इसके साथ ही आवश्यकतानुसार दांतों की सफाई और कटाई की जाती है। आवश्यकतानुसार हाथियों को कृमिनाशक, विटामिन, लीवर टॉनिक और अन्य दवाइयां खिलाई जाती हैं। पेंच टाइगर रिजर्व में 10 हाथी करते हैं ड्यूटी
MP Seoni Elephants Beauty Parlour: पेंच टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक रजनीश सिंह कहते हैं, “पेंच टाइगर रिजर्व में 10 विभागीय हाथी काम कर रहे हैं, जिनमें से 7 नर हाथी हैं, जिनके नाम जंग बहादुर, गणेश, जनरल करियप्पा, जनरल थिम्मैया, बाली, लव और मारुति हैं। और 3 मादा हाथी हैं, जिनके नाम सरस्वती, शेरोन और दामिनी हैं।
MP Seoni Elephants Beauty Parlour: इन हाथियों द्वारा विशेष गश्त, बाघ निगरानी, वन्यजीव निगरानी, वन्यजीव स्थानांतरण और विशेष रूप से मानसून गश्त की जाती है। हाथी सामाजिक प्राणी हैं और वर्ष के दौरान विभिन्न विभागीय कार्यों के कारण उन्हें कई बार अलग-अलग रहना पड़ता है। कायाकल्प शिविरों का आयोजन करके हम उन्हें एक साथ रहने और उनके सामाजिक संबंधों को मजबूत करने का मौका देते हैं।”
महावतों को दिए गए विशेष सुझाव
MP Seoni Elephants Beauty Parlour: पेंच टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक आगे कहते हैं, ”हाथियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए कायाकल्प शिविरों का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है। हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण पेंच टाइगर रिजर्व के वन्यजीव चिकित्सक अखिलेश मिश्रा द्वारा किया गया।
MP Seoni Elephants Beauty Parlour: हाथी महावतों और पालकों को उनके स्वास्थ्य के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस शिविर के दौरान सभी महावतों और पालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा।’
हाथी पूरे सप्ताह करते हैं मौज-मस्ती
MP Seoni Elephants Beauty Parlour: जंगलों में सरकारी ड्यूटी में लगे हाथियों के लिए कायाकल्प शिविर बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसका उद्देश्य हाथियों में नई ऊर्जा का संचार करना और उन्हें मानसिक और शारीरिक आराम देना है। हाथी सामाजिक प्राणी हैं जो एक सप्ताह तक एक साथ रहकर आनंद लेते हैं।
MP Seoni Elephants Beauty Parlour: हाथी पार्क के अंदर आवागमन का एकमात्र साधन हैं। उनका पूर्ण संतुष्टि के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना आवश्यक है, जिसके लिए पेंच टाइगर रिजर्व नेशनल में हर साल कायाकल्प शिविर का आयोजन किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS