देश - विदेशनई दिल्लीमध्यप्रदेशस्लाइडर

MODI सरकार मध्यप्रदेश पर मेहरबान: 200 में से 50 ट्रेनें MP के नाम, जानिए क्या है Semi High Speed Trains ?

MP Semi High Speed Trains MODI Government: मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के बजट में रेलवे पर ज्यादा फोकस करेगी। माना जा रहा है कि इस बार सरकार का रेल बजट करीब 3 लाख करोड़ रुपये का हो सकता है। इससे रेलवे सेवाओं में काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ एक मच्छर ले लेगा आपकी जान: Cerebral Malaria का डेंजरस अवतार, जानिए कितना घातक और बचाव ?

MP Semi High Speed Trains MODI Government: साथ ही 200 से ज्यादा सेमी हाई स्पीड ट्रेनें चलाकर सरकार ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराएगी। इससे मध्य प्रदेश को भी काफी फायदा होगा। आइए जानते हैं कैसे…

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ’24’ का सियासी चक्रव्यूह: मानसून सत्र में होगा महाभारत, दीपक बैज बोले- 300 से ज़्यादा बलात्कार, 22,000 से ज़्यादा मलेरिया पीड़ित

200 से ज्यादा पुल-पुश ट्रेनें चलाई जाएंगी

MP Semi High Speed Trains MODI Government: भारतीय रेलवे देश के 75 छोटे शहरों के बीच आधुनिक और सेमी हाई स्पीड से चलने वाली 200 से ज्यादा अमृत भारत ट्रेनें चलाएगा। ये ऐसे शहर होंगे जिनकी आबादी तीन लाख से कम होगी।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ जैतखाम तोड़फोड़ जांच रिपोर्ट: शिवकुमार डहरिया ने PCC चीफ को सौंपी रिपोर्ट, कहा- सरकार की खुफिया एजेंसी फेल

MP Semi High Speed Trains MODI Government: ये अमृत भारत ट्रेनें पुल पुश सिस्टम पर आधारित होंगी। आसान भाषा में कहें तो पुल-पुश ट्रेनें दोनों छोर से चलाई जा सकेंगी। इसमें एक इंजन नहीं होता बल्कि कई बोगियों में ट्रैक्शन मोटर लगी होती हैं। ऐसी ट्रेनें जल्दी गति पकड़ लेती हैं।

इसे भी पढ़ें- Use of Chopping Board: चॉपिंग बोर्ड से फैलती हैं बीमारियां, immune system के लिए ख़तरनाक, vomiting और diarrhea का खतरा

एमपी को मिल सकती हैं 50 से ज्यादा ट्रेनें

MP Semi High Speed Trains MODI Government: कुछ रेल मार्गों पर भारी मांग के अनुसार ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ये अमृत भारत ट्रेनें महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के छोटे शहरों को जोड़ेंगी।

इसे भी पढ़ें- Mansoon Skin Care Tips: बारिश के मौसम में कितनी बार धोना चाहिए फेस, एक क्लिक में जानिए सब कुछ ?

दक्षिण से उत्तर की ओर जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें मध्य प्रदेश से होकर गुजरती हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि एमपी को 50 ट्रेनें मिल सकती हैं, जिनका टिकट सामान्य मेल-एक्सप्रेस के बराबर होगा।

इसे भी पढ़ें- Elderly population in India: भारत में डबल हो जाएगी बुजुर्गों की आबादी, जानिए कब तक खड़ी होगी चुनौतियां ?

रेल सुरक्षा और वंदे भारत पर फोकस

MP Semi High Speed Trains MODI Government: आगामी बजट में सरकार नई ट्रेनों के साथ ही ट्रेनों को टक्कर से बचाने के लिए कवच 4.0 सिस्टम पर भी फोकस कर रही है। इसके अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों, राजधानी और शताब्दी की समय सारिणी में सुधार के लिए तीन नए कॉरिडोर का प्रस्ताव भी पेश किया जा सकता है। यही वजह है कि इस बार रेल बजट में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- Share Market Investment Tips: सोमवार को कैसा रहेगा बाजार, किन शेयर्स में रहेगी निवेशकों की नजर ?

एमपी से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

MP Semi High Speed Trains MODI Government: रेलवे सूत्रों का कहना है कि 23 जुलाई को आम बजट में हाई स्पीड और सेमी हाई स्पीड ट्रेनों को प्राथमिकता दी जा सकती है। इतना ही नहीं, देश के पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में तीन नए हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने की घोषणा भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- Paperless Format Budget 2024: Nirmala Sitharaman पेश करेंगी बजट, हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होंगे बजट दस्तावेज

MP Semi High Speed Trains MODI Government: हाई स्पीड कॉरिडोर में दक्षिणी और उत्तरी राज्यों को जोड़ने का काम भी मध्य प्रदेश कर सकता है। ऐसे में एमपी की रेल कनेक्टिविटी हर लिहाज से बढ़ने वाली है।

इसे भी पढ़ें- लाखों मछलियां और मवेशियों की मौत पर हाईकोर्ट सख्त: भाटिया शराब फैक्ट्री केस में मुख्य सचिव जवाब तलब, SP-कलेक्टर समेत 7 को बनाया पक्षकार

MP Semi High Speed Trains MODI Government

इसे भी पढ़ें- Foreign Investors Details: भारतीय बाजार का तेजी से बढ़ेगा मीटर, जानिए कितने हजार करोड़ का निवेश ?

इसे भी पढ़ें- मवेशियों और लाखों मछलियों का ‘दुश्मन’ कौन ? भाटिया शराब फैक्ट्री के खिलाफ भड़का आक्रोश, जहर और बदबू इंसानों पर खतरा, कचरे के डब्बे में सिस्टम का नोटिस

इसे भी पढ़ें- मवेशियों और लाखों मछलियों का ‘दुश्मन’ कौन ? भाटिया शराब फैक्ट्री के खिलाफ भड़का आक्रोश, जहर और बदबू इंसानों पर खतरा, कचरे के डब्बे में सिस्टम का नोटिस

इसे भी पढ़ें- मुंगेली मवेशी बाजार घोटाले की सीक्रेट फाइल ? CMO और कैशियर पर FIR, किन अफसरों पर कानूनी तलवार, जानिए किससे जुड़े हैं मामले के तार ?

इसे भी पढ़ें- राजेंद्रग्राम के बंदूक तस्करों की सीक्रेट कहानी: MP से छत्तीसगढ़ बेचने लाए देशी पिस्टल, पेट्रोलिंग टीम के हत्थे चढ़ा, जानिए कौन हैं नरेंद्र और अभिनाश ?

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button