: दवा कर दो, मरीज-ए-इश्क हूं: प्रेमिका की हत्या कर खुद को मारा चाकू, अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा प्रेमी
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी. फिर उसने खुद को भी चाकू मार लिया. इसके बाद उसने घर पर फोन किया और कहा कि हमने सुसाइड कर लिया है. सोशल मीडिया स्टेटस पर लिखा- दवा कर दो, मरीज-ए-इश्क हूं.
घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो दोनों खून से लथपथ पड़े थे. युवक के पेट में चाकू फंसा था. लड़की मौके पर ही मौत हो गई थी. युवक को गंभीर हालत में शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजेंद्रग्राम में कत्ल का कातिल अब भी फरार: सनकी हत्यारे की शातिराना प्लानिंग से छूट रहे पुलिस के पसीने, राजेंद्रग्राम टीआई ने कहा
घटना शनिवार रात की है. लड़की परिवार से छुपकर अपने प्रेमी से मिलने गई थी. उसकी मां काम पर गई थी. युवक ने शाम छह बजे परिवार को सूचना दी कि उसने खुद को चाकू मार लिया है. इसके बाद परिजन पहुंचे. दोनों उतावली नदी के पास खून से लथपथ पड़े थे. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. देखते ही देखते प्रेमिका युवती की मौत हो गई, जबकि चाकू युवक के पेट में फंसा हुआ था. पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया. उसकी हालत गंभीर है.
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है. युवती के गले और पेट पर चाकू के निशान हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन