MP Election 2023: चुनावी साल में मध्य प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां सत्ता हासिल करने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रही हैं. बीजेपी की ‘लाडली बहना योजना’ के जवाब में कांग्रेस ‘नारी सम्मान योजना’ लेकर आ रही है. इसके लिए कांग्रेस चुनाव से पहले ही आगामी 9 मई से फॉर्म भरवाएगी. एमपी में कांग्रेस सरकार बनने पर सभी महिलाओं को 1500 रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे.
चुनावी साल में मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के जरिए कांग्रेस को चुनावी रण में हराने का प्लान बनाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस 5 मार्च को लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना का शुभारंभ किया गया.
एक तरफा प्यार ने ले ली जान: MP में युवक ने गोली मारकर की युवती की हत्या, हो चुकी थी सगाई
इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1 हजार रुपये मिलेंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किए जा रहे हैं. जून से महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए प्रतिमाह आने लगेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के इस मास्टर स्ट्रोक का जवाब देने के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी एक योजना बनाई है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ऐलान किया है कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार आती है तो महिलाओं को नारी सम्मान योजना से सम्मानित किया जाएगा. इसके तहत 1500 रुपए प्रति माह और 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
9 मई से कांग्रेसी भरेंगे आवेदन
कमलनाथ की घोषणा के बाद 9 मई से कांग्रेसियों द्वारा नारी सम्मान योजना के तहत आवेदन भरे जाएंगे. आवेदन भरने की प्रक्रिया नौ मई से शुरू होगी.
आवेदन भरने की प्रक्रिया पीसीसी प्रमुख कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से शुरू होगी. कमलनाथ छिंदवाड़ा में आयोजित महिला सम्मेलन में आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. इसके बाद पूरे प्रदेश में आवेदन भरे जाएंगे.
मप्र की 2 करोड़ महिलाएं
बता दें कि मध्य प्रदेश के कुल पांच करोड़ 39 लाख 87 हजार 876 मतदाताओं में दो करोड़ 60 लाख 23 हजार 733 महिला मतदाता हैं. भाजपा सरकार की लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना 23 से 60 वर्ष की महिलाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ देगी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS