स्लाइडर

MP TRANSFER BREAKING: पंचायत सचिवों का बड़े पैमाने पर हुआ तबादला, जिला पंचायत CEO ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

जबलपुर। पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत सचिवों का तबादले का दौर जोरों शोरों पर जारी है. एक के बाद एक बड़े पैमाने पर तबादले हो रहे हैं. हाल ही में जबलपुर में पंचायत सचिवों का तबादला किया गया है.

मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव के बीच जबलपुर में 294 पंचायत सचिवों का तबादला किया गया है. राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर सचिवों में फेरबदल किया गया है. जिला पंचायत सीईओ ने तबादला आदेश जारी किया है.

जबलपुर जिले में तैनात 294 पंचायत सचिवों का तबादला कर दिया गया है. पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. तबादला चुनावी प्रक्रिया के तहत किया गया है. 4 साल तक एक ही जगह पर कब्जा किया गया. कुछ लोगों को उनके गृह गांव में ही तैनात किया गया था.

वहीं दमोह में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय श्रीवास्तव द्वारा एक ही पंचायत में तीन वर्षो से अधिक एवं गृह पंचायत में पदस्थ पंचायत सचिवों को स्थानांतरित किया है। इसके तहत जिले की 7 जपं के 254 पंचायत सचिव स्थानांतरित किए गए है.

Show More
Back to top button