मध्यप्रदेशशिक्षास्लाइडर

MP Nursing Exam 2024: नर्सिंग छात्रों के लिए एग्जाम टाइम टेबल जारी, इन कॉलेजों को राहत नहीं, जानिए कब से शुरू होंगी परीक्षाएं ?

MP Nursing Exams Date 2024: मध्य प्रदेश के नर्सिंग स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। नर्सिंग कॉलेजों में करीब 4 साल बाद परीक्षाएं होंगी। इसके लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी ने टाइम टेबल जारी (MP Nursing Exam 2024) कर दिया है। हालांकि, ये परीक्षाएं सिर्फ उन्हीं नर्सिंग कॉलेजों में होंगी, जो सीबीआई रिपोर्ट में सही पाए गए हैं।

MP Nursing Exams Date 2024: बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश (MP Nursing Exam 2024) के बाद मध्य प्रदेश मेडिकल साइंसेज यूनिवर्सिटी, जबलपुर ने केवल उन्हीं कॉलेजों का टाइम टेबल जारी किया है, जो सीबीआई जांच में सही पाए गए हैं। जिसमें करीब 169 कॉलेज शामिल हैं. यानी इन 169 कॉलेजों में ही परीक्षा आयोजित की जाएगी.

परीक्षा कब शुरू होगी

MP Nursing Exams Date: बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष 2020-21 बैच 19 अप्रैल (MP Nursing Exam 2024) से, बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष 2019-2020 25 अप्रैल से, पीबी बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष 2020-21 की परीक्षा 23 अप्रैल से और एमएससी नर्सिंग 2020- शुरू होगी। 21 प्रथम वर्ष की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी।

हजारों छात्रों का भविष्य दांव पर है

MP Nursing Exams Date: गौरतलब है कि राज्य के कुल 364 नर्सिंग कॉलेजों में अनियमितता की शिकायत की गयी थी. तब सीबीआई ने 308 कॉलेजों की जांच की. सुप्रीम कोर्ट ने 56 कॉलेजों पर रोक लगा दी है. 308 में से 169 नर्सिंग कॉलेजों को क्लीन चिट मिल गई.

MP Nursing Exam 2024: जबकि 65 कॉलेजों में अनियमितताएं पाई गईं और 74 नर्सिंग कॉलेजों में कम अनियमितताएं पाई गईं. इस तरह कुल 139 नर्सिंग कॉलेज सीबीआई जांच में अयोग्य साबित हुए हैं. ऐसे में इन कॉलेजों में पढ़ने वाले करीब 12 हजार छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है.

अयोग्य कॉलेजों ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा

जानकारी के मुताबिक अयोग्य घोषित किये गये कॉलेज छात्रों की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी है. कहा कि अगर सरकार ने नियमों की अनदेखी कर मान्यता दे दी तो इसकी सजा हमें क्यों दी जाये. अपात्र कॉलेजों की ओर से कहा गया कि उन्हें कमियों की जानकारी नहीं दी गई। यदि उन्हें कमियां बताई जाएंगी तो वह उन्हें दूर करेंगे।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button