ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका: पूर्व राज्यपाल की बहू ने दिया इस्तीफा: कांग्रेस में होंगी शामिल, यहां से टिकट की कर रहीं दावेदारी

BJP district panchayat member Roshni Yadav resigns from BJP: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की बहू और निवाड़ी जिले में बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी छोड़कर अब कांग्रेस में शामिल होंगी. रोशनी यादव ने कहा कि मैं बीजेपी की रीति-नीति और नेतृत्व से नाखुश हूं. उन्होंने पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. रोशनी यादव निवाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

दरअसल भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि रोशनी यादव ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस में जाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की रीति, नीति और नेतृत्व से वो काफ़ी समय से नाखुश हैं. भाजपा सिर्फ महिलाओं को ठगने का काम करती है. जनता में प्रदेश और केंद्र की नेतृत्व दोनों से नाराजगी है. जिस दल से जानता खुश नहीं है. उससे जुड़कर भला सेवा का कार्य कैसे हो सकता है. रोशनी ने कहा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता दोनों का आपार समर्थन और स्नेह मेरे साथ है. हजारों कार्यकर्ताओं के साथ में 24 अगस्त को कांग्रेस ज्वाइन करूंगी.

बहुत दुखी मन से आहत होकर मैं भाजपा की सदस्यता त्याग रही हूं. मेरे राजनीतिक सफर में कई अनुभव मुझे भाजपा में रहते मिला. जिसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगी, लेकिन गत कुछ महीनों से शीर्ष नेतृत्व का कार्यकर्ताओं के प्रति निराशा, नीति और नेतृत्व में उदासीनता, महिलाओं के प्रति दिखावटी योजना एवं उनके प्रति बढ़ते अत्याचार को देखकर मैं आहत हूं. भाजपा की सदस्य होकर रोजाना जनता से उठ रहे बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई के सवालों का उत्तर देने में असमर्थ हूं. कार्यकर्ता केंद्रित दल अब नेता केन्द्रित है. गौर करने वाली बात ये है कि एक तरह से यह रोशनी की घर वापसी है, क्योंकि इनका परिवार को पुराने कांग्रेसी परिवार के रूप में देखा जाता है.

पति चाहता था BJP नेत्री करे हनीट्रैप का काम: अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे

कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नरेश यादव की पुत्रवधु रोशनी है. इसलिए इन्हें विरासत में राजनीति प्राप्त है. जिसका इन्हें अच्छा अनुभव है. जानता का ना प्रदेश सरकार में विश्वास है ना केंद्र सरकार पर, जिस दल से जनता खुश नहीं है उस दल में रहकर सेवा नहीं किया जा सकता है. भाजपा सरकार में भाजपा संगठन के ही कार्यकर्ताओं की अनदेखी और उनके साथ द्वैत व्यवहार के चलते प्रदेश में भाजपा की लगातार छवि खराब हो रही है.

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बड़ा बयान: बीजेपी के प्रवासी विधायकों को कहा किराए का टट्टू, मैदान में उतरे हैं 230 MLA

भाजपा कार्यकर्ता जब भी संगठन के उच्च अधिकारियों से या सरकार के मंत्रियों और नेताओं से अपनी समस्या साझा करते हैं, तो मंत्री और नेता पदाधिकारी निराकरण को दूर उनकी बात तक नहीं सुनते. कार्यकर्ताओं की इस स्तर की उपेक्षा से मैं आहत हूं. निवाड़ी की जनता लगातार भाजपा शासन में स्वयं को पीड़ित महसूस कर रही है. चूंकि जनता की पीड़ा मेरी अपनी भी पीड़ा है. इसलिए नेतृत्व को अपना इस्तीफा सौंप रही हूं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button