पुलिस अफसर के सामने दंडवत हो गए बीजेपी विधायक: पैरों में गिरकर बोले- मुझे गुंडों से मरवा दीजिए, जानिए क्या है पूरा मामला
MP Mauganj BJP MLA Pradeep Patel bows down: मध्य प्रदेश के मऊगंज में अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां भाजपा विधायक प्रदीप पटेल एएसपी अनुराग पांडेय के सामने नतमस्तक हो गए। हाथ जोड़कर उन्होंने कहा, एएसपी साहब मुझे मरवा दीजिए। इसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, विधायक अपने समर्थकों के साथ शाम करीब 4 बजे एएसपी से मिलने पहुंचे थे। वह बिना कुछ बोले एएसपी के केबिन में चले गए। इस दौरान वहां कुछ लोग भी मौजूद थे। विधायक को देखकर एएसपी भी खड़े हो गए। फिर विधायक ने एएसपी के सामने हाथ जोड़े और फिर नतमस्तक हो गए। इसके बाद वह चले गए। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
उनमें से किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। विधायक बोले- पूरा जिला नशे की गिरफ्त में, पुलिस कुछ नहीं कर रही विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि जिले में नशे का कारोबार चल रहा है। अपराध बढ़ रहे हैं। कई शिकायतों पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
एसपी ने कहा- नशे पर कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई
इस बीच मऊगंज एसपी रसना ठाकुर का कहना है कि उन्हें वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। विधायक ने पत्र दिया है। उन्होंने नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। पिछले कुछ दिनों में कार्रवाई की गई है। विधायक ने और भी जानकारी हमारे संज्ञान में लाई है। उसके लिए टीम गठित की गई है।
मंडल अध्यक्ष ने कहा- आपराधिक घटनाएं बढ़ रही
मऊगंज के भाजपा मंडल अध्यक्ष सुलेंद्र गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। विधायक प्रदीप पटेल ने एएसपी से बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज विधायक ने जनता की सुरक्षा को लेकर घुटने टेक दिए।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS