सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत: MP में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पिकअप को मारी टक्कर, मृतकों में तीन दोस्त भी शामिल
MP Mandsaur road accident 4 people Death: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में स्कॉर्पियो और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा बीती रात दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ। स्कॉर्पियो में तीन दोस्त सवार थे। इन तीनों के साथ पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
शामगढ़ थाना प्रभारी उदयलाल अलावा ने बताया- हादसा रात करीब 1 बजे बर्डिया पूना देवरी गांव के पास हुआ। एक्सप्रेस-वे पर गलत साइड से आ रही स्कॉर्पियो एमपी14 जेडएल 9680 ने सामने से आ रही लोडिंग पिकअप आरजे17 जीए 8600 को टक्कर मार दी।
एक घायल, मंदसौर जिला अस्पताल रेफर
स्कॉर्पियो में गरोठ तहसील के भामखेड़ी निवासी शंकर सिंह (25), गोविंद सिंह (25) और बालू सिंह (25) सवार थे। पिकअप को राजस्थान के झालावाड़ जिले का निवासी सूरजमल प्रजापति (37) चला रहा था। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप सवार संतोष कुमार (38) पिता नंदलाल जैन घायल है। उन्हें शामगढ़ सिविल अस्पताल से मंदसौर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
गलत साइड से लौट रहे थे स्कॉर्पियो सवार
स्कॉर्पियो सवार तीनों दोस्त भानपुरा में किसी कार्यक्रम से गरोठ लौट रहे थे, जबकि पिकअप चालक भवानी मंडी से मेथी लेकर रतलाम जिले के जावरा मंडी जा रहा था। स्कॉर्पियो गरोठ के टोल टैक्स नाका से जावरा की ओर निकली थी। इसकी जानकारी होने पर तीनों दोस्तों ने गाड़ी वापस मोड़ ली और गलत साइड से गरोठ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान उनकी कार पिकअप वाहन से टकरा गई।
पुलिस ने शवों को शामगढ़ सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
तीनों दोस्त बिना किसी को बताए घर से चले गए थे
पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले स्कॉर्पियो सवार तीनों युवक शादीशुदा थे। शंकर सिंह के दो बच्चे हैं, जिनमें से एक एक साल का और दूसरा तीन साल का है। बालू सिंह की 8 महीने की बेटी है। शंकर के पिता तूफान सिंह ने कहा, ‘तीनों ने घर पर किसी को नहीं बताया कि वे कहां जा रहे हैं।’
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS