Father wrapped alive daughter in shroud: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम लड़के से प्रेम विवाह करने से नाराज पिता ने अपनी बेटी को जिंदा कफन पहनाया और फूलों की माला पहनाई और उससे सारे रिश्ते तोड़ दिए. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि ये सारी घटनाएं थाने के अंदर ही घटीं. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में हिंदू धर्म को बदनाम करने की बात करते हुए पिता ने बेटी से कहा कि तुम अब हमारे लिए मर चुकी हो. थाने के अंदर पुलिसकर्मियों के सामने हुई इस घटना से नाराज एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है.
पूरा मामला मंदसौर के नाहरगढ़ थाने का है. नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के कयामपुर गांव में रहने वाली एक हिंदू लड़की डेढ़ साल पहले एक मुस्लिम युवक के साथ भाग गई थी. फिर उसने एक मुस्लिम से शादी करके इस्लाम अपना लिया. इधर लड़की के पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. पुलिस ने जब उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि वह अपने पति के साथ मुंबई में रहने लगी है.
पुलिस के कहने पर लड़की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए नारगढ़ थाने आ गई. वहीं, लड़की की पहचान और बातचीत के लिए उसके पिता को भी थाने बुलाया गया. पुलिस को दिए बयान में लड़की ने अपने परिवार से बात करने से इनकार कर दिया और कहा कि उसने साहिल से शादी कर ली है. अब वह उसके साथ रहना चाहती है. लाख समझाने के बाद भी वह पिता के साथ जाने को राजी नहीं हुई. इसके बाद पिता ने थाने में ही अपनी जीवित बेटी को सफेद कफन में लपेटकर माला पहनाई और कहा कि आज के बाद यह हमारे लिए मर गई.
थाने में हुई इस पूरी घटना का वीडियो परिवार के किसी सदस्य ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मंदसौर एसपी अनुराग सौमानिया ने नाहरगढ़ थाने में पदस्थ एएसआई जगदीश ठाकुर सहित कांस्टेबल महेंद्र और भावना नागदा को लाइन अटैच कर दिया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS