शौच के लिए बैठे शख्स को अजगर ने जकड़ा: MP में व्यक्ति ने 20 मिनट तक किया संघर्ष, खौफनाक मंजर देख हर कोई हैरान
MP Mandla Python caught a person sitting for defecation: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ग्रामीण शौच के लिए जंगल में गया था, तभी 15 फीट लंबे अजगर ने उस पर हमला कर दिया. अजगर ने अपनी पूंछ को शख्स के गले में लपेटकर उसे निगलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका. खुद को बचाने के लिए शख्स ने अजगर का मुंह पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनकर कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यह खौफनाक मंजर देखकर दंग रह गए.
यह वायरल वीडियो जबलपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कुंडम तहसील के कल्याणपुर गांव का है. रविवार की सुबह एक शख्स शौच के लिए जंगल में गया था. इस दौरान 15 फीट लंबे अजगर ने उसकी गर्दन पकड़ ली.
तभी अजगर ने शख्स को बाहर निकालने के लिए अपना मुंह खोला. लेकिन शख्स ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर का मुंह पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया. शख्स की आवाज सुनकर कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
अजगर ने शख्स को निगलने की कोशिश की
ग्रामीणों के पास अजगर को भगाने का कोई साधन नहीं था, जिसके चलते उन्होंने कुल्हाड़ी, पत्थर और दूसरे धारदार हथियारों से अजगर को मार डाला। इस मामले पर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नियमानुसार अगर किसी की जान बचाने के लिए किसी जानवर को मारा जाता है तो वह अपराध की श्रेणी में नहीं आता।
रेंजर वन क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र कुशवाह ने बताया कि ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए अजगर को मारा है। इसलिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी।
ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह शख्स को बचाया
पीड़ित राम सहाय ने बताया कि पहले तो उसे कुछ समझ में नहीं आया। उसने देखा कि अजगर उसे दबोचने की कोशिश कर रहा है। राम सहाय ने खुद को बचाने के लिए 20 मिनट तक संघर्ष किया। लेकिन तब तक अजगर ने अपनी पकड़ बना ली थी।
अजगर ने राम सहाय के दोनों पैरों पर अपना फंदा कस लिया था। इसके बाद राम सहाय ने अजगर का मुंह पकड़ लिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह राम सहाय को बचाया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS