स्लाइडर

MP में ‘शिव’ और ‘नाथ’ में सियासी टकराव: CM के वार पर कमलनाथ का तीखा पलटवार, कहा- सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे शिवराज

Kamal Nath attack on Shivraj Singh Chouhan: छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने निशाना साधा है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज गुंडों की भाषा बोलने लगे हैं. यह मध्यप्रदेश की 8 करोड़ जनता का अपमान है. कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज ने हर वर्ग के जीवन से सुख-शांति छीन ली है. इन 18 सालों में एक पूरी पीढ़ी बर्बाद हो गई है.

सीएम की कुर्सी पर बैठा हताश व्यक्ति

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि शिवराज कुछ दिन पहले आप मुझे खत्म करना चाहते थे. आज तुमने मुझे पागल कहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कैसा व्यवहार कर रहे हैं, यह पूरी दुनिया देख रही है. उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं. वह सड़क पर हमला करने वाले गुंडों की भाषा बोल रहा है. मुझे अपने अपमान की चिंता नहीं है.

कमलनाथ ने कहा कि मैं पिछले 44 वर्षों से मध्य प्रदेश की जनता की सेवा करता आ रहा हूं और अपनी अंतिम सांस तक करता रहूंगा, लेकिन मुझे दुख होता है कि ऐसे कुंठित विचारों वाला व्यक्ति एक महान राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा है. मध्य प्रदेश। ऐसे व्यक्ति का मुख्यमंत्री होना प्रदेश की 8 करोड़ जनता का अपमान है.

शिवराज को इतिहास माफ नहीं करेगा

कमलनाथ ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी साजिश सफल नहीं होगी. मध्यप्रदेश शांति का टापू था और रहेगा. आपने अपने 18 साल के कुशासन के दौरान मध्यप्रदेश की शांति भंग की है. जब आप सुबह मीडिया को संबोधित करते हुए मुझे गालियां दे रहे थे, तब भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर हजारों कर्मचारी आपके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

आपने युवाओं से रोजगार छीन लिया, किसानों से उपज का सही दाम छीन लिया, बहनों से सुरक्षा छीन ली. अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों से सामाजिक न्याय छीन लिया. पिछड़े वर्ग से कांग्रेस द्वारा दिया गया आरक्षण छीन लिया. सामान्य वर्ग से विकास की संभावनाएं छिन ली गई हैं. आपने हर वर्ग के जीवन से सुख-शांति छीन ली है. आपने 18 साल में एक पूरी पीढ़ी बर्बाद कर दी है. इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा.

शिवराज ने क्या कहा था ?

दरअसल, कुछ दिन पहले छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी का वजूद खत्म करने और गड्ढा खोदकर उन्हें दफनाने की बात कही थी. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने फिर कहा कि कमलनाथ पर अब उम्र हावी होने लगी है. इसके जवाब में पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर जवाब दिया है.

Show More
Back to top button