खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सगाई से 3 दिन पहले एक महिला क्लर्क की हत्या कर दी गई. 27 वर्षीय रजनी को मसारे नगर निगम में पोस्टेड थी. उसकी चाकू मारकर हत्या की गई है. पुलिस को उसका शव उसके ही किराए के घर में पानी की टंकी से बरामद किया है. मामला प्रेम प्रसंग का है. पुलिस ने उसके प्रेमी कपिल शाह को पुणे से गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले पुणे से खंडवा आया था, तब रजनी उसे रेलवे स्टेशन से घर लाई थी. रजनी ने शादी का दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया. विवाद बढ़ने पर पीठ और पेट में चाकू घोंप दिया. पीएम रिपोर्ट में शरीर पर चाकू के वार के 27 निशान मिले हैं. मृतिका के परिजनों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक रजनी का प्रेमी कपिल शाह पुणे में जॉब करता है. कपिल मूलता बुरहानपुर का निवासी है. दोनों का प्रेम-प्रसंग लंबे अरसे से है, जब रजनी ने नौकरी की शुरुआत बुरहानपुर नगर निगम से की थी. बताया जा रहा है कि रजनी अपने प्रेमी कपिल से शादी करना चाहती थी, लेकिन कपिल संभ्रान्त परिवार से ताल्लुक रखता है, वह रजनी से शादी नहीं करना चाहता था.