MP में कुएं में 8 लोग डूबे, 6 की मौत: गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने उतरे थे, जहरीली गैस बनने से हुआ हादसा

MP Khandwa Gangaur immersion 8 people drowned in well, 6 died: एमपी के खंडवा में एक कुएं में 8 लोग डूब गए। इनमें से 6 के शव निकाल लिए गए हैं। मौके पर पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी है। इससे पहले ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया था। घटना जिले के छैगांव माखन क्षेत्र के कोंडावट गांव में गुरुवार शाम को हुई।
बताया जा रहा है कि ये लोग गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने उतरे थे। कुएं में भारी मात्रा में गाद जमा हो गई है, आशंका है कि सभी इसी गाद के नीचे दबे हैं। मौके पर दो एंबुलेंस भी पहुंच गई हैं।
बताया जा रहा है कि दोपहर में कुछ लोग कुएं में उतरे थे, जो शाम तक बाहर नहीं आए। कुएं में उतरे लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बचाव कार्य में जुटी एसडीईआरएफ की टीम घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ एसडीईआरएफ की 15 सदस्यीय टीम भी मौके पर पहुंच गई है। रस्सी और जाल लेकर एक टीम कुएं में उतरी है। फिलहाल डूबे लोगों की तलाश की जा रही है।
युवक की रॉड से पीट-पीटकर हत्या: प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका, रात में युवती से गया था मिलने
जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुएं के किनारे एक नाला है जिसमें सफाई के लिए 8 लोग उतरे थे, इसी नाले से होकर गांव का गंदा पानी कुएं में जाता है। जिससे कुआं दलदल में तब्दील हो गया है। इसी दलदल को साफ करने के लिए ग्रामीण कुएं में उतरे थे। आशंका है कि गंदगी की वजह से कुएं में जहरीली गैस बन गई, जिससे इन लोगों का दम घुटने लगा।
ये लोग कुएं में उतरे थे
राकेश पिता हरी
वासुदेव पिता आसाराम
अर्जुन पिता गोविंद
गजानंद पिता गोपाल
मोहन पिता मंसाराम
अजय पिता मोहन
शरण पिता शुक्राम
अनिल पिता आत्माराम
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS