मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में ट्रैक्टर पलटने से 4 की मौत: मरने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल, तेज रफ्तार में अचानक लगाया था ब्रेक

MP Khandwa 4 Death including 2 women after tractor trolley overturned: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। रोशनी के वन क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। 7 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची 3 एंबुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई।

रोशनी चौकी प्रभारी राजेंद्र सोलंकी के मुताबिक घटना सेमलिया फाटा के पास हुई। सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस टीम को रवाना किया गया। 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची 3 एंबुलेंस ने घायलों को रोशनी पीएचसी से खालवा भेजा, वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

हादसे की वजह ट्रैक्टर का तेज रफ्तार में होना है। ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसी वजह से ट्राली पलट गई। सभी लोग सांवलखेड़ा गांव के रहने वाले है। वे लोग सालीढ़ाणा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गमी के बाद हुए तीजा कार्यक्रम में आए थे। यहां से गांव लौट रहे थे। तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था।

मृतकों में गुलाबबाई पति मंगल (55) निवासी सालीढाना, सुंदर बाई पति हरिराम (52) निवासी सावलखेड़ा, छन्नुलाल पिता डेवरा (50) निवासी सांवलखेड़ा तथा राजाराम पिता भैय्यालाल (60) शामिल है। 7 लोग घायल है, इनमें 4 जिला अस्पताल में भर्ती है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button