ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP के दूसरे सबसे अमीर MLA को जान का खतरा: कहा- मेरे आधार कार्ड से छेड़छाड़, बदला गया पता, मेरे आसपास संदिग्ध लोग देखे गए

MP Katni BJP MLA Sanjay Pathak life in danger: मध्यप्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड में दर्ज पते से छेड़छाड़ की गई है। उनका स्थायी पता कटनी से बदलकर पंजाब के चंडीगढ़ के जीरकपुर में दर्ज हो गया है। विधायक ने एसपी और कलेक्टर से इसकी शिकायत भी की है। जांच में पता चला है कि यह हरकत दिल्ली से की गई है। उन्होंने कहा कि मेरी जान को खतरा है। मुझे कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं।

बैंक ने जब इसका सत्यापन किया तो मामला सामने आया

विधायक संजय पाठक ने बताया कि बैंक हर छह महीने में आधार पते का सत्यापन करता है। तीन दिन पहले बैंक अधिकारी अकाउंटेंट के पास आए। जब ​​आधार की जांच की गई तो पता बदला हुआ पाया गया। वास्तविक पता ‘पाठक वार्ड, कटनी’ है। आधार कार्ड पर भी यही पता दर्ज है, लेकिन किसी ने आधार से छेड़छाड़ कर पता बदल दिया। आधार का पता फ्लैट नंबर 301, सिटी हिल्स पीर मोहल्ला, ढकोली जीरकपुर, सास नगर मोहाली, पंजाब दर्शाया गया।

बीजेपी विधायक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,VIDEO: पुलिस के सामने घसीटकर फेंका, मारे थप्पड़, 8-10 पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

जांच में पता चला- दिल्ली से बदला गया पता

विधायक ने बताया कि पता बदलने के लिए मेरे फोन पर ओटीपी भी भेजा गया था, लेकिन ओटीपी कहीं नहीं गया और न ही किसी को बताया गया। विधायक ने सोमवार को कलेक्टर दिलीप कुमार और एसपी अभिजीत रंजन से लिखित शिकायत की। एसपी ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी।

विधायक ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि 50 रुपए का चालान बनाकर दिल्ली से आधार का पता बदला गया है। पता लगाया जा रहा है कि जीरकपुर में किसका पता जोड़ा गया है।

विधायक ने कहा- मेरे आसपास संदिग्ध लोग देखे गए

कटनी, जबलपुर और भोपाल में भी मेरे आसपास कुछ संदिग्ध लोग देखे गए हैं। इसलिए यह सिर्फ आधार का मामला नहीं बल्कि इससे भी गंभीर मामला है। मुझे जान का खतरा लग रहा है। पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। दफ्तर पहुंचकर पता सही कराया आधार अपडेट करने वाला कर्मचारी बुधवार को विधायक संजय पाठक के दफ्तर पहुंचा। यहां उसने कंप्यूटर के जरिए वेबसाइट पर जाकर पता सही कराया। इस दौरान विधायक भी मौजूद रहे।

Haryana में BJP ने कैसे लगाई हैट्रिक ? मंत्री-विधायकों का टिकट काटा, 23 सीटों पर चेहरे बदले, जानिए CM सैनी ने कैसे Hooda की लगाई लंका ?

जानिए क्या बोले अधिकारी

एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि, आधार बदलने वाले का पता लगाया जा रहा है। अब तक की जांच में पता चला है कि दिल्ली से छेड़छाड़ की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव का कहना है कि, आधार में पता बदलने की शिकायत विधायक संजय पाठक ने की है। ई-गवर्नेंस मैनेजर को जांच के लिए कहा गया है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button