जुर्मनौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में SDM का ड्राइवर डेढ़ लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार: कोर्ट केस निपटाने के लिए मांगे थे 3 लाख, ड्राइवर सस्पेंड, एसडीएम हटाए गए

MP Jabalpur SDM driver arrested for taking bribe of 1.5 lakh: मध्यप्रदेश के जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने शाहपुरा एसडीएम के ड्राइवर को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सुनील कुमार पटेल है, उसने एक मामले की शिकायत के निपटारे के लिए एसडीएम से तीन लाख रुपए मांगे थे। बाद में सौदा डेढ़ लाख रुपए में तय हुआ।

इधर, लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने एसडीएम नदीमा शेरी को हटाकर कलेक्ट्रेट में पदस्थ कर दिया है। उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर को शाहपुरा का प्रभार दिया गया है। ड्राइवर सुनील कुमार पटेल को निलंबित कर दिया गया है। उसे कुंडम में पदस्थ किया जाएगा।

एसडीएम के केबिन में हुई थी लेन-देन की चर्चा

शाहपुरा भिटौनी निवासी संग्राम सिंह ने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद मंगलवार रात धनवंतरी नगर चौक से ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायत के मुताबिक एसडीएम नदीमा शेरी के केबिन में रिश्वत के पैसों पर चर्चा हुई थी और उनके कहने पर ड्राइवर ने पैसे मांगे थे।

संग्राम सिंह के रिश्तेदार की गांव में एक एकड़ जमीन है। वहां बासमती चावल की बोरियां रखी हुई थीं। पिछले दिनों शाहपुरा तहसीलदार ने निरीक्षण कर चावल का पंचनामा बनाया था। करीब एक सप्ताह पहले एसडीएम शाहपुरा की कोर्ट से कारण बताओ नोटिस जारी हुआ था।

जब संग्राम सिंह जवाब देने शाहपुरा एसडीएम कोर्ट पहुंचे तो उनकी मुलाकात उनके ड्राइवर सुनील पटेल से हुई। उसने संग्राम से कहा कि मामला निपट सकता है। उसे तीन लाख रुपए देने होंगे। इसके बाद संग्राम सिंह ने रिश्वत मांगने की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से की। एसपी के निर्देश पर शिकायत की जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई।

लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि, एसडीएम के ड्राइवर सुनील पटेल ने संग्राम सिंह को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत देने के लिए धनवंतरी चौक बुलाया था। जैसे ही ड्राइवर ने रिश्वत के रुपए लिए, लोकायुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता ने रिश्वत में एसडीएम की संलिप्तता भी बताई है। इसकी भी जांच की जा रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button