11 thousand will be given for marrying a Muslim girl: मध्य प्रदेश के जबलपुर में हिंदू धर्म सेना ने मुस्लिम लड़कियों से शादी करने वाले हिंदू लड़कों को 11 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उनकी शादी का खर्च उठाने की बात भी कही है. जिससे एक नया बवाल शुरू हो गया है.
धर्म सेना के संस्थापक और प्रमुख योगेश अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से मुस्लिम संगठन ‘लव जिहाद’ चला रहे हैं, हिंदुओं को आगे आकर अपने लड़कों को मुस्लिम लड़कियों से शादी करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा. अग्रवाल ने कहा कि इस कदम से यह सुनिश्चित होगा कि लड़कियों की आबादी बनी रहे. उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन के कारण हिंदू लड़कियों की संख्या घट रही है.
उन्होंने कहा कि अगर कोई हिंदू युवक जो किसी मुस्लिम लड़की से प्यार करता है, उससे शादी करने का फैसला करता है, तो धर्म सेना सारी व्यवस्था करेगी और 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार भी देगी. अब समय आ गया है कि हम अपनी बेटियों को बचाएं. हिंदू परिवारों में मुस्लिम लड़कियों को भी स्वीकार करें.
देशभर में ‘लव जिहाद’ के जरिए मुस्लिम लड़कों द्वारा हिंदू लड़कियों को लुभाने की कथित बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह राशि 11 हजार रुपए होगी, लेकिन अगर वे कहीं से आर्थिक मदद का इंतजाम करते हैं तो इनाम बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में हिंदू लड़कियों की आबादी में कमी आई है और यह पहल इस समय बहुत जरूरी कदम है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS