
woman died after eating mangoes: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां आम खाने से एक महिला की मौत हो गई. हालांकि मामला संदिग्ध है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा.
दरअसल, इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर में रहने वाली अर्चना नाम की महिला की देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
शाम को खाया था आम
परिजनों ने बताया कि महिला ने देर शाम खाना खाने के बाद आम खाया था, जिसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की बात कह रही है.
जानिए बारिश में आम खाने के नुकसान
बारिश के मौसम में सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. क्योंकि इस मौसम में कई तरह की बीमारियां आपको घेर लेती हैं. इसलिए आज हम आपको बरसात के मौसम में आम खाने के कुछ नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं. बता दें कि बारिश के कारण आम खराब होने लगते हैं. इसमें फंगल और बैक्टीरियल पनपने का खतरा रहता है. इसलिए इसे खाने से बचें.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS