जुर्मट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

MP IAS TRANSFER: चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी, कई जिले के बदले गए कलेक्टर, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी ?

MP IAS TRANSFER: मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी (MP IAS TRANSFER LIST) हुई है. प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. इसमें कौशलेंद्र विक्रम सिंह भोपाल कलेक्टर बनाए गए हैं. ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल शाजापुर कलेक्टर बनाए गए हैं.

 

इसे भी पढ़ें- IPS Transfers in MP: बैतूल, सागर, जबलपुर, ग्वालियर सहित 32 जिलों के SP बदले, 75 अफसरों का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी ?

वहीं हर्ष सिंह को ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर ((MP IAS TRANSFER ) बनाया गया है, जबकि तन्वी हुड्डा को झाबुआ कलेक्टर की कमान सौंपी गई है. वहीं प्रतिभा पाल को उज्जैन नगर निगम कमिश्नर पास से हटाया गया है, उन्हें रीवा कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें- TRANSFER BREAKING: MP में राज्य प्रशासनिक सेवा के 38 अधिकारियों का तबादला, अनूपपुर से डेहरिया हटाए गए, इन्हें मिली संयुक्त कलेक्टर की कमान

बता दें कि इसके पहले भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की लंबे समय से लंबित तबादलों की सूची शनिवार रात जारी की गई थी. विधानसभा चुनाव को लेकर सभा में जबलपुर, ग्वालियर, सागर, बैतूल, छिंदवाड़ा समेत कई बड़े जिलों में तैनात पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले शिवराज सरकार (IPS Transfers in MP) ने भोपाल और इंदौर के पुलिस आयुक्त भी बदले थे, जारी सूची में उन पुलिस अधीक्षकों को भी हटाया गया है, जिनके खिलाफ विकास यात्रा के दौरान शिकायतें मिली थीं.

देखिए MP IAS TRANSFER LIST-

WhatsApp Image 2023-04-03 at 10.40.18 PM WhatsApp Image 2023-04-03 at 10.40.19 PM (1)

 

Fszc1j5XwAE3s8-

Show More
Back to top button