MP में 46,491 पदों पर भर्तियों की डिटेल: मल्टी स्किल्ड ग्रुप डी वर्कर के सबसे ज्यादा पोस्ट, 2 लाख 50 हजार तक सैलरी
MP Health Department Recruitment 2024 Details Update Post Salary And Process: मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 46491 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। इसमें नियमित, संविदा और आउटसोर्स के पद शामिल हैं। अगले 2 साल में 18653 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Read More- Top 10 Beautiful Tourist Places in India: Kashmir, Rajasthan, Goa, Andaman and Nicobar Islands
MP Health Department Recruitment 2024 Details Update Post Salary And Process: जिस पर सालाना 343.29 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बाकी 27838 पदों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जरिए भर्ती की जाएगी। इसके अलावा चिकित्सा विशेषज्ञों के 607 पद मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) के जरिए सीधी भर्ती से भरे जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- MP में किसे मिला कौन सा मंत्रालय ? सिंधिया को संचार और शिवराज को कृषि मंत्रालय मिला, देखिए अन्य मंत्रियों की लिस्ट ?
MP Health Department Recruitment 2024 Details Update Post Salary And Process: कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद हमने ब्योरा जुटाया। किन पदों पर भर्ती होगी। वेतनमान क्या होगा। किस पद के लिए कितने पद होंगे। ऐसे ही सवालों के जवाब तलाशें…
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कलेक्टर-SP दफ्तर जलाया: जैतखाम तोड़े जाने पर सतनामी समाज उग्र, CM ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
Read More: Chhattisgarh Best Tourist Places: छत्तीसगढ़ के खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस, रहने, खाने, घूमने औऱ ठहरने के डिटेल्स
607 पदोन्नति पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे
MP Health Department Recruitment 2024 Details Update Post Salary And Process: रिक्त 1214 पदों में से 50 फीसदी यानी 607 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। पहले 25 फीसदी पद सीधी भर्ती से भरे जाते थे। ऐसा पहली बार हो रहा है। भर्ती प्रक्रिया एक साल में पूरी होगी।
इसे भी पढ़ें- MODI कैबिनेट का गरीबों का बड़ा तोहफा: PM आवास के तहत 3 करोड़ नए घर बनेंगे, जानिए PM ने किसान सम्मान निधि को कितना करोड़ ?
MP Health Department Recruitment 2024 Details Update Post Salary And Process: पीएससी एनेस्थिसियोलॉजिस्ट, मेडिकल स्पेशलिस्ट, गायनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, रेडियोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिस्ट और सर्जरी स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती करेगा।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन: CM विष्णुदेव ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, रायपुर से सभी थानों के TI बालौद बाजार रवाना
MP Health Department Recruitment 2024 Details Update Post Salary And Process: इस आधार पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग को रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी करने की अनुमति दी गई।
ऐसे चलेगी भर्ती प्रक्रिया
- स्वास्थ्य संस्थाओं में 46491 नए पदों में नियमित, संविदा और आउटसोर्स के पद शामिल हैं।
- आईपीएचएस के मानक 2012 के अनुसार अस्पतालों की सेवाओं का उन्नयन किया जाएगा। भर्ती दो साल में की जाएगी।
- अगले 2 साल में तृतीय, चतुर्थ श्रेणी और पैरामेडिकल स्टाफ के 18653 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें नर्स, वार्ड बॉय, ड्रेसर और अन्य कर्मचारियों के साथ लिपिक वर्ग के कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।
- मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा गार्ड समेत 9 सेवाओं के लिए आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती की जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार की संस्था को अधिकृत किया गया है।
- शेष 27838 पदों पर भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से की जाएगी।
Read More- Best Bank Loan in India 2024 Full Detail: Types of Bank Loans, Top Bank Loans in India
स्वास्थ्य विभाग में 46491 नए पदों पर भर्ती की जाएगी
MP Health Department Recruitment 2024 Details Update Post Salary And Process: डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक आज 89 दिन बाद मंत्रालय में हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कैबिनेट में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में पदोन्नति के अभाव में डॉक्टरों के 607 रिक्त पदों को अब सीधी भर्ती से भरा जाएगा।
Read More: Chhattisgarh Best tourist places Full Details: Bastar, Chitrakote Waterfalls, Kanha National Park
MP Health Department Recruitment 2024 Details Update Post Salary And Process: इसके अलावा 46491 नए पदों का सृजन कर भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कैबिनेट ने बिजली सब्सिडी के लिए 24420 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
इसे भी पढ़ें- MODI कैबिनेट का गरीबों का बड़ा तोहफा: PM आवास के तहत 3 करोड़ नए घर बनेंगे, जानिए PM ने किसान सम्मान निधि को कितना करोड़ ?
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कलेक्टर-SP दफ्तर जलाया: जैतखाम तोड़े जाने पर सतनामी समाज उग्र, CM ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS