Political Leadersजुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में कांग्रेस विधायक पर FIR: महिलाओं के साथ ऐसा करने का लगा आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

MP Gwalior FIR against Congress MLA Sahab Singh Gurjar: मध्यप्रदेश के ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ महिलाओं से अभद्रता और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। आदिवासी महिलाओं का आरोप है कि विधायक ने उनके बाल पकड़कर मारपीट की है। महिलाओं ने सोमवार को एसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया से शिकायत की। महिलाएं महाराजपुरा के मऊ पहाड़ी की रहने वाली हैं। विधायक ने सभी आरोपों को झूठा बताया है।

उनका कहना है कि महिलाओं ने उनके पीएसओ की सर्विस रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की और उनके साथ हाथापाई भी की। गांव में बिजली की समस्या को लेकर विधायक के पास गई थीं महिलाएं सोमवार दोपहर करीब 3 बजे 15 से 20 लोग एसपी ऑफिस पहुंचे। इनमें 10 महिलाएं भी थीं। मुन्नी लोधी ने एसपी से कहा, ‘उनके गांव मऊ में करीब 250 घर हैं। यहां बिजली की समस्या है। इससे पहले भी हम लोग ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर 4 बार विधायक के पास जा चुके हैं।

MP में 3 दोस्तों की डूबने से मौत: 6-7 फीट है तालाब की गहराई, एक-एक कर निकाले गए तीनों के शव

हर बार हमें आश्वासन देकर भगा दिया गया

मुन्नी देवी ने बताया, सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक बार फिर करीब 50 लोग विधायक साहब सिंह गुर्जर से मिलने पहुंचे। विधायक ने हमारी बात सुने बिना ही बदतमीजी से बात की। हमें घर से बाहर निकाल दिया। हम घर के बाहर चर्चा कर रहे थे, तभी विधायक आए और बोले- कौन क्या कह रहा है। यह कहते हुए उन्होंने मेरे बाल पकड़कर नीचे गिरा दिया। मेरी पोती ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा।

रामकली ने बताया, ‘मुझे और मेरे बेटे को पीटा गया। जब मैंने कहा कि मैं थाने जाऊंगी तो विधायक ने कहा कि एसपी, आईजी क्या करेंगे। मैं एसपी और आईजी हूं।’ पीएसओ की पिस्टल छीनने का प्रयास विधायक साहब सिंह ने बताया, कुछ महिलाएं आई थीं। मैंने उनके सामने ही ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए संबंधित सहायक अभियंता से बात की।

राहुल गांधी क्यों खुद बन गए नेता प्रतिपक्ष ? MP बृजमोहन बोले- किसी SC-ST नेता को क्यों नहीं बनाया, भगवान ने कांग्रेसियों की मति हर ली

इस पर सहायक अभियंता ने कहा कि वह प्रस्ताव बनाकर भेज देंगे, लेकिन महिलाएं यह कहते हुए नारेबाजी करने लगीं कि ट्रांसफार्मर आज ही लगवाया जाए। मैंने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से भी बात की। उन्हें पत्र भी लिखा। महिलाएं हंगामा कर रही थीं। बाद में उन्होंने मेरे पीएसओ योगेंद्र से पिस्तौल छीनने की कोशिश की। मैंने उन्हें समझाया और भगा दिया। चूंकि वे महिलाएं थीं, इसलिए कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। बाद में जब उनके एसपी ऑफिस पहुंचने की जानकारी मिली तो पीएसओ को थाने भेजा गया और लिखित शिकायत दी गई।

विधायक से सीसीटीवी मांगा गया, लेकिन नहीं मिला

एएसपी शियाज केएम ने बताया कि महिलाओं की शिकायत के बाद विधायक के घर से सीसीटीवी फुटेज मांगी गई, लेकिन उन्होंने कहा कि सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं। उनके मोबाइल की जांच की जाएगी। विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ यूनिवर्सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

MP में ट्रैवल्स संचालक के पत्नी की गोली मारकर हत्या, VIDEO: बाइक से पीछा करते हुए घर तक आए बदमाश, परिजनों ने दुश्मनी की जताई आशंका

मोबाइल फोन से वीडियो डिलीट कर दिए गए

विधायक साहब सिंह गुर्जर का कहना है, ‘हमारे यहां सीसीटीवी लगे हैं, लेकिन वे तीन-चार महीने से काम नहीं कर रहे हैं। इस वजह से घटना रिकॉर्ड नहीं हो पाई। वहीं, शिकायतकर्ता मुन्नी देवी का कहना है कि हमारे साथ गए कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया था। विधायक और उनके लोगों ने हमें बंधक बना लिया और मोबाइल चेक करने के बाद वीडियो डिलीट कर दिए।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button