Hemp worth 2 crore seized in Mahasamund: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने तरबूज के नीचे छिपाकर गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 2 करोड़ 10 लाख रुपये (Hemp worth 2 crore seized in Mahasamund) कीमत का गांजा बरामद किया गया है. आरोपी ओडिशा से गांजा ला रहे थे और उन्हें मध्य प्रदेश में इसकी सप्लाई करनी थी। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है।
गांजा तस्करों ने बड़ी चतुराई से गांजा को तरबूज से लदे ट्रक के बीच छिपा दिया था. सरायपाली पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर लाल रंग के माजदा में गांजा लेकर ओडिशा की ओर से आ रहे होंगे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया।
अधिकारियों से निर्देश मिलते ही पुलिस टीम बलसी पेट्रोल पंप के पास पहुंच गई। पुलिस यहां से आने-जाने वाले लोगों की लगातार चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना के आधार पर लाल रंग का माजदा ट्रक सामने से आता दिखा। पुलिस ने ट्रक को रोक कर चालक समेत दो लोगों से पूछताछ की। जिसमें उन्होंने ट्रक में तरबूज सप्लाई करने की बात कही। इसके बाद वे अपनी बातों से पुलिस को भ्रमित करने लगे।
तस्कर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं
पुलिस ने जब ट्रक की जांच की तो उसमें तरबूज का लदा सामान मिला। ट्रक से तरबूज उतारे तो नीचे कई बोरी गांजा मिला। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ट्रक चालक व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में मध्य प्रदेश निवासी पप्पू पाल (35 वर्ष) और लीलाधर पाल (33 वर्ष) शामिल हैं।
10 क्विंटल माल जब्त किया
आरोपियों ने बताया कि वे गांजे को बीच में और तरबूजों के नीचे छिपाकर ओडिशा से ला रहे थे. उसे मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पहुंचाना था। जब्त गांजे की मात्रा 1,050 किलोग्राम (दस क्विंटल पचास किलोग्राम) है और कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपये है. दरअसल आए दिन महासमुंद के जरिए गांजे की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. इस वजह से पुलिस टीम भी सक्रिय रहती है।