Logo
Breaking News Exclusive
पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देता रहा धमकी, एसपी से की लिखित शिकायत मंदिर में जूते उतारे, भगवान की परिक्रमा की, फिर चांदी के मुकुट चुराकर फरार पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देता रहा धमकी, एसपी से की लिखित शिकायत मंदिर में जूते उतारे, भगवान की परिक्रमा की, फिर चांदी के मुकुट चुराकर फरार

: MP के गांजा तस्कर CG में गिरफ्तार: 2 करोड़ के गांजे की तस्करी, तरबूजों से भरी गाड़ी खुली तो पुलिस के उड़े होश, जानिए कौन हैं नशे के सौदागर ?

Hemp worth 2 crore seized in Mahasamund: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने तरबूज के नीचे छिपाकर गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 2 करोड़ 10 लाख रुपये (Hemp worth 2 crore seized in Mahasamund) कीमत का गांजा बरामद किया गया है. आरोपी ओडिशा से गांजा ला रहे थे और उन्हें मध्य प्रदेश में इसकी सप्लाई करनी थी। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है।

गांजा तस्करों ने बड़ी चतुराई से गांजा को तरबूज से लदे ट्रक के बीच छिपा दिया था. सरायपाली पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर लाल रंग के माजदा में गांजा लेकर ओडिशा की ओर से आ रहे होंगे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। अधिकारियों से निर्देश मिलते ही पुलिस टीम बलसी पेट्रोल पंप के पास पहुंच गई। पुलिस यहां से आने-जाने वाले लोगों की लगातार चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना के आधार पर लाल रंग का माजदा ट्रक सामने से आता दिखा। पुलिस ने ट्रक को रोक कर चालक समेत दो लोगों से पूछताछ की। जिसमें उन्होंने ट्रक में तरबूज सप्लाई करने की बात कही। इसके बाद वे अपनी बातों से पुलिस को भ्रमित करने लगे। तस्कर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं पुलिस ने जब ट्रक की जांच की तो उसमें तरबूज का लदा सामान मिला। ट्रक से तरबूज उतारे तो नीचे कई बोरी गांजा मिला। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ट्रक चालक व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में मध्य प्रदेश निवासी पप्पू पाल (35 वर्ष) और लीलाधर पाल (33 वर्ष) शामिल हैं। 10 क्विंटल माल जब्त किया आरोपियों ने बताया कि वे गांजे को बीच में और तरबूजों के नीचे छिपाकर ओडिशा से ला रहे थे. उसे मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पहुंचाना था। जब्त गांजे की मात्रा 1,050 किलोग्राम (दस क्विंटल पचास किलोग्राम) है और कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपये है. दरअसल आए दिन महासमुंद के जरिए गांजे की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. इस वजह से पुलिस टीम भी सक्रिय रहती है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन