नौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

चेकडेम निर्माण में सरपंच-सचिव ने किया भ्रष्टाचार: 14 लाख में बोल्डर भरकर बनवाया, एक साल में ही टूटा, बारिश ने खोली पोल

गणेश मरावी, डिंडौरी। एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भ्रष्टाचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कहते हैं, हर मंच से अधिकारियों को भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश देते हैं, पर डिंडौरी जिले में अधिकारी, सीएम की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। यहां निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार चरम पर है। लेकिन इस पर शिकंजा कसने में जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।

दरअसल, जनपद पंचायत बजाग की ग्राम पंचायत दुल्लोपुर में वित्तीय वर्ष 2021- 22 में 14 लाख 95 हजार रुपए की लागत से हेमा के खेत पास सुहाई नाला में चैकडेम निर्माण कराया गया है। लेकिन चैकडेम निर्माण में सरपंच-सचिव ने जमकर भ्रष्टाचार किया। सरपंच-सचिव ने मापदंडों को दरकिनार करते हुए पूरी तरह से गुणवत्ताविहीन निर्णाण कराया गया है और चैकडेम में बोल्डर भरकर बनाया गया है और यही वजह है कि चैकडेम के नीचे का हिस्सा पानी के बहाव में टूटकर बह गया है।

बारिश में खुली पोल

14 लाख 95 हजार की लागत से बनाए गए डेम एक ही बारिश में धराशाही हो गई और निर्माण कार्य की पोल खुल गई। जब इस संम्बध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जोषुआ पीटर से बात की गई तो अधिकारी ने मामले का जांच करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया। अब आगे देखना होगा कि मामले में जांचकर क्या कार्रवाई करते हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button