डिंडौरी में पटवारी और सचिव सस्पेंड: लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई, डीएम के एक्शन से मचा हड़कंप
गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में लापरवाही बरतने वाले पटवारी और सचिव को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर के इस कार्रवाई के बाद जिले भर में हड़कंप मच गया है।
सचिव नर्मदा बड़गैंया निलंबित
कलेक्टर विकास मिश्रा ने पिछले दिनों ग्राम पंचायत समनापुर का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने पाया कि 15वें वित्त आयोग के तहत जनपद पंचायत समनापुर में साल 2023-24 में स्वीकृत ’’पाइप लाइन’’ विस्तारीकरण ग्राम पंचायत समनापुर के लिए जारी राशि 15 लाख रुपए का कार्य अपूर्ण पाया गया। जिस कारण ग्रामवासियों को पेयजल की समस्या हो रही है। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने तत्संबंध में कलेक्टर को शिकायत भी की।
नर्मदा प्रसाद बड़गैंया द्वारा लंबे समय से निर्माण कार्य अपूर्ण रखना शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को दर्शाता है। उक्त मामले को लेकर कलेक्टर विकास मिश्रा ने सचिव नर्मदा प्रसाद बड़गैंया, ग्राम पंचायत समनापुर को तत्तकाल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा निलंबन अवधि में बड़गैया का मुख्यालय जनपद पंचायत समनापुर निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर ने पटवारी अविनाश कुरसेंगा को किया निलंबित
कलेक्टर विकास मिश्रा ने पटवारी अविनाश कुरसेंगा पटवारी ह.नं. 145,148,154 ग्राम कोकोमटा को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया है। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिकायतकर्ता कल्याण पिता सुन्दर सिंह राठौर निवासी ग्राम कोकोमटा द्वारा शिकायत की गई कि अविनाश कुरसेंगा, पटवारी ह.नं. 145,148,154 द्वारा भूमि खसरा नं. 32/1 का अभिलेख सुधार के लिए प्रकरण में पटवारी द्वारा 16 फरवरी को जांच कर प्रतिवेदन आज दिनांक तक प्रस्तुत नहीं किया गया है। उक्त पटवारी द्वारा सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों और न्यायालयीन प्रकरण में प्रतिवेदन समय सीमा में प्रस्तुत नही किया जा रहा है।
उक्त मामले को लेकर पटवारी कुरसेंगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय डिण्डौरी के कानूनगो शाखा में रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। साथ ही आदेश में पटवारी कुरसेंगा के निलंबन अवधि में इनके हल्के का प्रभार पटवारी अंकित सोनी को सौंपा गया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS