डिंडौरी में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा: प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण, CM मोहन यादव के संदेश का किया वाचन
गणेश मरावी, डिंडौरी। देश की स्वतंत्रता के 78 वीं वर्षगांठ जिले भर में हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का जिले का मुख्य समारोह यहां पुलिस परेड ग्राउंड डिंडौरी में आयोजित किया गया। भव्य एवं गरिमामय समारोह में प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन
ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने खुली सफेद जिप्सी में कलेक्टर हर्ष सिंह व पुलिस अधीक्षक वाहनी के साथ परेड का निरीक्षण की । इस मौके पर मुख्यमंत्री डां मोहन यादव के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन भी किया गया। सशस्त्र बलों द्वारा हर्ष फायर किए गए और पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने तिरंगे के तीन रंगों के गुब्बारे गगन में मुक्त किए।
यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगमन कार्यक्रम के संबंध में यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जबलपुर तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली आम जनता के वाहनों के लिये पार्किंग व्यवस्था केन्द्रीय विद्यालय ग्राउन्ड पर की गई है।
सिवनी, बालाघाट, मंडला की ओर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने आने वाली जनता के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था औरई तिराहा ग्राउन्ड में की गई है।
कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले सभी शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए पार्किंग व्यवस्था आर.टी.ओ. कार्यालय में की गई है ।
जो अपने वाहनों को आर.टी.ओ. कार्यालय में व्यवस्थित पार्क करेंगें, व्ही.आई.पी. पार्किंग की व्यवस्था मेकलसुता कालेज के बगल में की गई है। कार्यक्रम में पहुंचने वाले पत्रकार बन्धुओं के लिये पार्किंग व्यवस्था एनव्हीडी(नर्मदा विकास प्राधिकरण) ग्राउन्ड में की गयी है, जो अपने वाहनों को ग्राउन्ड में पार्क करेंगें ।
मुडकी रोड में आने-जाने वाली बसो के लिए डीपीएस स्कूल ग्राउन्ड में अस्थाई बस स्टेण्ड की व्यवस्था की गयी है। उक्त रूट की बस यहीं से संचालित होंगी, जबलपुर रोड से आने-जाने वाली बसो के लिये रितू स्वीट्स एवं भोजनालय के बगल में केन्द्रीय विद्यालय ग्राउन्ड के सामने अस्थाई बस स्टैंड की व्यवस्था की गई है।
उक्त रूट की बसें यहीं से संचालित होंगी, अमरकंटक रोड, समनापुर रोड एवं मण्डला रोड में आने-जाने वाली बसों के लिये मण्डला बस स्टैंड में अस्थाई बस स्टैंड की व्यवस्था की गई है, उक्त रूट की बस यहीं से संचालित होंगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS