डिंडौरी में जिंदा किसानों को कागज में मार डाला: तहसीलदार ने कर दिया मृत घोषित, पैदा किए 4 हजार फर्जी किसान, लगाया 3 करोड़ का चूना, अब सस्पेंड
गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर ने जिंदा किसानों को कागज में मार डाला और PM सम्मान निधि के लिए करीब 2700 फर्जी किसान पैदा कर दिए। इस तरह झोलझाल कर सरकार को करीब 3 करोड़ का चूना लगा दिया। अब डिंडौरी कलेक्टर के प्रस्ताव पर कमिश्नर ने तत्कालीन तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है। इस एक्शन से जिले में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई PM किसान सम्मान निधि योजना में गड़बड़ी करने पर की गई है।
सत्यापन के दौरान उजागर हुई अनियमितता
MP Dindori Kisan Samman Nidhi Scam Tehsildar: जांच रिपोर्ट के मुताबिक सत्यापन के दौरान लगभग 300 ऐसे हितग्राही पाए गए जिनके परिवार के मुखिया के साथ-साथ अन्य सदस्यों को भी लाभ दिया जा रहा था। इनमें से कुछ तो नाबालिग और स्कूल में अध्ययनरत सदस्यों को लाभ दिया गया है।
जिंदा इंसानों को किया था मृत घोषित
MP Dindori Kisan Samman Nidhi Scam Tehsildar: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सुशीला बाई पिता गंगासिंह ग्राम सरहरी तहसील डिंडौरी और कीरत सिंह पिता मूलचंद ग्राम भाजीटोला विकासखंड समनापुर जिन्हें पीएम किसान योजना के अंतर्गत पात्र करते हुए दिनांक 5 सितंबर 2019 से 20 अक्टूबर 2019 तक और 25 नवंबर 2019 से 07 अगस्त 2021 तक पीएम. किसान योजना की दूसरी और सातवी किश्त प्रदान की गई है।
MP Dindori Kisan Samman Nidhi Scam Tehsildar: इन हितग्राहियों की ठाकुर द्वारा PM किसान पोर्टल पर मृत दर्शाते हुए नियम विरूद्ध तरीके से योजना के लाभ से वंचित कर दिया है, जबकि उक्त दोनों व्यक्ति जीवित हैं। बताया गया कि सुशीला बाई पिता नंदकुमार के स्थान पर पोर्टल पर सुशीला बाई पिता गंगासिंह और कीरत सिंह पिता मूलचंद ग्राम भाजीटोला विकासखंड समनापुर को ठाकुर की आईडी से मृत अंकित किया गया है, जो कि गंभीर लापरवाही है।
जिनके नाम में भूमि नहीं, उन्हें किया लाभांवित
MP Dindori Kisan Samman Nidhi Scam Tehsildar: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के सत्यापन के दौरान तहसील डिंडौरी के अंतर्गत लगभग 2700 ऐसे किसान पाए गए, जिनके नाम पर भूमि नहीं है, लेकिन पूर्व में उन्हें की ठाकुर द्वारा सत्यापित कर पी.एम. किसान योजना का लाभ दिया जा रहा था।
सरकार को 2.83 करोड़ की क्षति
MP Dindori Kisan Samman Nidhi Scam Tehsildar: तहसीलदार द्वारा हितग्राहियों की पात्रता संबंधी जांच परीक्षण नहीं किया गया है। इस कारण से अपात्र हितग्राहियों की योजना योजना का लाभ प्राप्त हुआ तथा शासन को राशि रूपये 2.83 करोड़ की क्षति हुई है। क्षति की राशि में से मात्र राशि 6.85 लाख रुपए की वसूली की गई, जो मात्र 2.42 प्रतिशत है।
3916 अपात्र कृषकों को किया था पात्र
MP Dindori Kisan Samman Nidhi Scam Tehsildar: ठाकुर ने किसान सम्मान की शासन के निर्देशों के विपरीत निधि योजनांतर्गत लगभग 3916 अपात्र कृषकों पात्र करते हुए योजना से लाभांवित किया जाता रहा था, जिससे शासन को लगभग 2 करोड़ 83 लाख का नुकसान हुआ है।PM किसान पोर्टल पर योजना का लाभ ले चुके अपात्र किसानों से वसूल की जाने वाली राशि 3,68,70,000 के विरूद्ध 15,17,000 रूपए की वसूली की जा चुकी है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS