मध्यप्रदेश

डिंडौरी में कलेक्टर ने HP गैस एजेंसी को टर्मिनेट करने इंदौर भेजा प्रस्ताव: सरकारी योजनाओं में की अनियमितता, जानिए क्या है पूरा मामला ?

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में अनियमितता बरतने पर गैस एजेंसी को टर्मिनेट करने कलेक्टर ने इंदौर प्रस्ताव भेजा है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने मेसर्स साहू एच.पी. गैस ग्रामीण वितरक गाड़ासरई द्वारा प्रधानमन्त्री उज्जवला योजना, पीवीटीजीमएस परिवार, घरेलु संवर्ग उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन और रिफिल प्रदाय में अनियमितता किए जाने के कारण एजेंसी को टर्मिनेट कर अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करने के सम्बन्ध में राज्य समन्वयक हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारिपोर्ट लिमिटेड इंदौर को प्रस्ताव भेजा है।

27 उपभोक्ताओं के नाम गैस कनेक्शन

कलेक्टर द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शेख शमीम द्वारा दिनांक 03 तथा 04.07.2024 को जांच की गई है। जिसमें उनके द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में अवगत कराया है कि मेसर्स साहू एचपी गैस ग्रामीण वितरक गाडासरई की जांच में 27 ऐसे उपभोक्ताओं के दस्तावेज प्राप्त किये गए, जिनका वितरक द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन जारी कर दिया गया, किन्तु वितरक द्वारा भौतिक रूप से गैस कनेक्शन गैस चूल्हा, गैस पाइप रेगुलेटर, एलपीजी सिलेंडर व एसवी प्रदाय नहीं किया गया है।

पूर्व में 420 धारा के तहत किया गया था मामला दर्ज

उक्त गैस एजेंसी वितरक गाडासरई द्वारा पूर्व में भी अनियमितता किये जाने पर पुलिस थाना गाडासरई में संबंधितों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत धारा 420, 34 आईपीसी के तहत दर्ज कराया गया था।

डिंडौरी में पटवारी और सचिव सस्पेंड: लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई, डीएम के एक्शन से मचा हड़कंप

नोटिस जारी कर किया गया था जवाब तलब

5 जुलाई 2024 के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब मेसर्स साहू एचपीसी द्वारा 09 जुलाई 2024 को कलेक्टर के समक्ष पेश किया है, जिसमे उन्होंने उक्त कारण बताओ नोटिस के विषय में क्षमा मांगी है। नोटिस जारी होने के बाद पात्र गृहस्थ परिवारों को कनेक्शन दिए गए जो नियमानुसार एसवी जारी होने के तत्काल बाद दिया जाना था।

इनके द्वारा शिकायत की जांच की पुष्टि होने के पश्चात उपभोक्ताओं को प्रधानमन्त्री, उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है जिसमें प्रधानमन्त्री जनमन योजना के पीवीजीटीएस परिवार भी शामिल है, जो केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना.में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती गई है।

डायरिया से 5 लोगों की मौत से हड़कंप: डिंडौरी कलेक्टर-एसडीएम ने किया मनोरी गांव का दौरा, ग्रामीणों की जांच जारी

संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई

अनावेदक द्वारा प्रस्तुत कारण बताओ नोटिस का जवाब समाधाकारक एवं संतोषप्रद नहीं है। गैस एजेंसी के संचालन कार्य में लगातार अनियमितता की जा रही है। इसके पूर्व भी गैस एजेंसी द्वारा अनियमितता पाए जाने पर पुलिस थाना गाडासरई में अपराध कायम किया गया था। गैस एजेंसी संचालक द्वारा लगातार प्रधानमन्त्री उज्जवला योजना पीवीटीजीएस परिवार घरेलु संवर्ग उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन और रिफिल प्रदाय में अनियमितता किये जाने से क्षेत्र में उपभोक्ताओं में असंतोष व्याप्त है।

शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है। क्षेत्र की समस्याओं की दृष्टिगत् रखते हुए तथा क्षेत्रीय उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए मेसर्स साहू एचपी गैस ग्रामीण वितरक गाड़ासरई की टर्मिनेट कर उपभोक्ताओं के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button