जुर्मस्लाइडर

नशे पर नकेल: अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, 21 पेटी मदिरा जब्त, यहां के रहने वाले हैं तस्कर

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसा है. पुलिस ने 21 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

दरअसल कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक पिकअप वाहन से 21 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और एक बाइक जब्त किया है. पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवक फरार फरार होने में कामयाब रहा. आरोपी जबलपुर से देवरा मार्ग से होकर डिंडौरी में विक्रय करने के लिए ला रहे थे.

I Love You बेबी मैं बहुत प्यार करता हूं: टी शर्ट में सुसाइड नोट लिखकर प्रेमी ने लगाई फांसी, मरने से पहले भाई को भेजा था ये मैसेज

घेराबंदी कर पकड़ा 

एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि मैजिक माल वाहन से शराब आ रही है. सूचना के बाद टीम गठित कर ऊपर टोला देवरा गांव में घेराबंदी कर मैजिक माल वाहक वाहन क्रमांक एम पी 20 एल बी 3929 को रोका गया. वाहन में चार पेटी रम, 5 पेटी बियर और 12 पेटी विस्की रखी हुई थी.

CEO साहब.. पंचायतों में घोटालों की बाढ़: चहेते ठेकेदारों को टेंडर, घटिया निर्माण, बरसते पानी में पुल तैयार, कभी दफ्तर से निकली नहीं इंजीनियर, पंचों ने पूछा सवाल तो भड़क गई मैडम…

ये है आरोपियों के नाम 

वही एक बाइक क्रमांक एमपी 52 एम ई 2544 अवैध शराब ढो रही वाहन के आगे – आगे चल रही थी. पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते तीन आरोपी मुजीब खान, वार्ड क्रमांक 06, अक्षय कोरी और अंकुश चौकसे को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी गौरव दुबे गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. सभी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

साहब हम सिर्फ वोट बैंक नहीं! हमें भी पक्की सड़क और शुद्ध पानी चाहिए, ग्रामीण 2015 से कर रहे मांग, लेकिन जिम्मेदारों ने नहीं निभाई जिम्मेदारी

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button