जुर्मस्लाइडर

चाचा नहीं…पापा विधायक हैं हमारे: MP में बीजेपी MLA के बेटों की गुंडागर्दी, वनकर्मियों की कपड़े फटते तक की पिटाई, जानिए क्या है पूरा मामला ?

श्योपुर। मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है, जिसका बीजेपी विधायक के बेटे जमकर फायदा उठा रहे हैं. वो कहते हैं न चाचा हमारे विधायक हैं, लेकिन यहां पापा हमारे विधायक हैं, क्योंकि बीजेपी विधायक के दहशतगर्द बेटों ने वनकर्मी से जमकर मारपीट की है.

दरअसल, श्योपुर जिले में बीजेपी विधायक के बेटों की दबंगई सामने आई है. विधायक के बेटों ने जंगल से पेड़ों की अवैध कटाई और खदान से पत्थर और रेत निकालने से रोकने पर दबंगई दिखाई.

न सिर्फ दबंगई दिखाई बल्कि वन कर्मियों के साथ की लात-घूंसों से जमकर मारपीट भी की गई है. एक वनकर्मी की कपड़े फटने तक पिटाई कर दी. इस दौरान वे गंदी-गंदी गालियां देकर उल्टे कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी गई.

मामला बुधेरा वन रेंज की पिपरानी रेंज का बताया गया है, जहां विजयपुर के बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के बेटे धनराज और दीनदयाल आदिवासी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट की है.

रेंजर और वन कर्मियों ने पुलिस को आवेदन देकर इस मारपीट की शिकायत की है. समाचार के लिखे जाने तक आरोपियों विधायक के बेटों के खिलाफ जुर्म दर्ज नहीं हो पाया था.

Show More
Back to top button