![MP Corona Update: विदेश से लौटे 6 यात्री कोरोना संक्रमित, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल MP Corona Update: विदेश से लौटे 6 यात्री कोरोना संक्रमित, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-20-at-10.50.10-AM.jpeg?fit=768%2C512&ssl=1)
भोपाल। (MP corona update) देश-दुनिया में कोरोना के नए ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron variant in MP) के बढ़ते केसेस के बीच मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले (Corona Cases In MP) बढ़ते जा रहे हैं. बीते कई दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा गया. पिछले 24 घंटे में एमपी में कुल 15 नए मामले सामने आए हैं (15 corona positive cases in 24 hours in MP).
विदेश से इंदौर लौटे 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव
एमपी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, भोपाल-इंदौर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते राजधानी भोपाल और इंदौर हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां हर दिन कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या बढ़ रही है. बात करें पिछले 24 घंटे की तो एमपी में कुल 15 नए कोरोना मरीज (15 corona positive cases in 24 hours in MP) सामने आए हैं.
इनमें सबसे अधिक इंदौर से 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये सारे कोरोना पॉजिटिव लोग विदेश यात्रा से लौटे थे. इनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है. वहीं 5 नए केस के साथ भोपाल दूसरे नबंर पर है. जबकि सागर से 3 नए संक्रमित और सिवनी में एक नया मरीज मिला है. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 181 है.
24 घंटे में 14 लोग हुए डिस्चार्ज
मध्य प्रदेश में जहां पिछले 24 घंटें में 17 नए केस सामने आएं वहीं कुल 14 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं. रविवार को कुल 79594 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. अब तक प्रदेश में कुल 98137186 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. जबकि राज्य में अब तक कुल सैंपलों 22981007 की कोविड जांच हुई है.
अब तक कुल 793489 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिनमें से 782779 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि प्रदेश के 10,529 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. प्रदेश का पॉजीटिविटी रेट 0.02 प्रतिशत है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001