: MP में कुएं में दबे 3 मजदूरों की मौत: 24 घंटे से ज्यादा समय से नीचे दबे, शव नहीं निकाले जा सके, रेस्क्यू जारी
MP CG Times / Wed, Jan 15, 2025
MP Chhindwara 3 workers buried in a well die: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कुआं ढहने से मलबे में दबे तीन मजदूरों को नहीं बचाया जा सका। करीब 22 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। हालांकि शवों को अभी कुएं से बाहर नहीं निकाला जा सका है। एनडीआरएफ की टीम अभी भी बचाव कार्य में जुटी हुई है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मजदूरों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने उनके परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात भी कही है। छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में ऐश्रव वस्त्राणे के खेत में कुएं को गहरा किया जा रहा था।
इसके लिए राजस्थान और भोपाल की टीम को ठेका दिया गया था। यहां रायसेन और बुधनी से मजदूर काम करने आए थे। मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे खुदाई के दौरान ऊपर से मलबा और पत्थर गिरे। इसमें मां-बेटे समेत तीन मजदूर दब गए।
MP BJP जिला अध्यक्षों की सीक्रेट स्टोरी: किस नेता ने किया किसके लिए अप्रोच, जानिए सिंधिया, शिवराज और VD शर्मा से लेकर CM तक की स्टोरी ?
रेस्क्यू के दौरान मिट्टी ढही, फिर से 4 फीट मलबा जमा
एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। अचानक कुएं के आसपास की मिट्टी ढह गई और 4 फीट मलबा जमा हो गया। टीम एक बार फिर रैंप को चौड़ा करने में जुटी है। कुएं की दीवारों पर जाल बांध दिया गया है।
रिश्तेदारों ने कहा- हमें वहां जाने नहीं दे रहे
रिश्तेदार सोहेल ने बताया, 'चाचा राशिद और दादी शहजादी मलबे में दबे हुए हैं। कल जैसे ही हमें घटना की जानकारी मिली, हम कुछ ही देर बाद यहां आ गए। हम कल से ही प्रशासन से उन्हें बचाने की मांग कर रहे हैं। हमें वहां जाने नहीं दिया जा रहा है।'
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
इसके लिए राजस्थान और भोपाल की टीम को ठेका दिया गया था। यहां रायसेन और बुधनी से मजदूर काम करने आए थे। मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे खुदाई के दौरान ऊपर से मलबा और पत्थर गिरे। इसमें मां-बेटे समेत तीन मजदूर दब गए।
MP BJP जिला अध्यक्षों की सीक्रेट स्टोरी: किस नेता ने किया किसके लिए अप्रोच, जानिए सिंधिया, शिवराज और VD शर्मा से लेकर CM तक की स्टोरी ?
रेस्क्यू के दौरान मिट्टी ढही, फिर से 4 फीट मलबा जमा
एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। अचानक कुएं के आसपास की मिट्टी ढह गई और 4 फीट मलबा जमा हो गया। टीम एक बार फिर रैंप को चौड़ा करने में जुटी है। कुएं की दीवारों पर जाल बांध दिया गया है।
रिश्तेदारों ने कहा- हमें वहां जाने नहीं दे रहे
रिश्तेदार सोहेल ने बताया, 'चाचा राशिद और दादी शहजादी मलबे में दबे हुए हैं। कल जैसे ही हमें घटना की जानकारी मिली, हम कुछ ही देर बाद यहां आ गए। हम कल से ही प्रशासन से उन्हें बचाने की मांग कर रहे हैं। हमें वहां जाने नहीं दिया जा रहा है।'
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन