छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है. दमुआ सड़क मार्ग पर कार एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई. कार की रफ्तार बेहद तेज थी जिससे एकाएक अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया. सुबह—सुबह हुए इस हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि छिंदवाड़ा दमुआ सड़क मार्ग पर कार एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. कार की तेज रफ्तार हादसे की वजह बनी. छिंदवाड़ा दमुआ सड़क मार्ग पर स्थित झिरीघाट में यह हादसा हुआ. यहां से गुजर रही हाई स्पीड कार टर्निंग पॉइंट की सेफ्टी वॉल से टकरा गई. हादसे में एक बच्चा भी घायल हुआ है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार मेें सवार लोगों को निकालने की कोशिश शुरु की गई. बताया जा रहा है कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. कार सवार उसमें बुरी तरह फंस गए थे. कार में से सवारों को निकालने में पुलिसकर्मियों को बेहद कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001