‘BJP विधायक की हो सकती है हत्या’: क्या शिवराज सरकार में MLA नहीं सुरक्षित, खुद की जान को बताया खतरा, जानिए कौन रच रहा मर्डर की साजिश ?
BJP MLA Umakant Sharma expressed fear of killing himself from mafia: हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने माफिया से खुद को अपनी जान का खतरा बताया है. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने पुलिस पर सावधानी नहीं बरतने का आरोप लगाया. जिसके बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विदिशा एसपी को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. वहीं कांग्रेस जमकर हमला बोल रही है.
दरअसल विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा सीट से विधायक उमाकांत शर्मा ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. वर्तमान में कुछ बिल्डर, राजनीतिक विरोधी, माफिया और कर्मचारी उसके दुश्मन बने हुए हैं. वे उसे साजिश में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.
विधायक उमाकांत शर्मा ने तो यहां तक कह दिया कि उनकी जान को खतरा है. उसकी हत्या भी की जा सकती है. विधायक के मुताबिक इसकी जानकारी जिला पुलिस और राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है. इसके बावजूद सिरोंज पुलिस तैयार नहीं है.
धमकी देने का केस 2022 में दर्ज किया गया था
भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने पूर्व में भी जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी. इसके बाद एक बार फिर विधायक ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए अधिकारियों को पत्र लिखा है. विधायक ने किसी व्यक्ति विशेष पर कोई आरोप नहीं लगाया है, बल्कि अन्य लोगों पर संदेह जताया है.
उमाकांत शर्मा हमेशा सुर्खियों में रहते हैं
पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई विधायक उमाकांत शर्मा अपने कार्यकाल के दौरान कई बार सुर्खियों में रहे हैं. तीन हफ्ते पहले उनका साड़ी पहनकर डांस करने का एक वीडियो सामने आया था.
इससे पहले वह भ्रष्टाचार को लेकर भी मुखर बयान दे चुके हैं, जिससे वह सुर्खियों में रहे थे. इसके अलावा उमाकांत शर्मा पर टोल प्लाजा पर कर्मचारियों ने अभद्रता करने का भी आरोप लगा था. ऐसे में कई ऐसे मामले हैं, जिससे विधायक उमाकांत शर्मा सुर्खियों में रहे हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS