दिग्विजय सिंह ने वीडी शर्मा को बताया नपुंसक: कहा- उनकी नपुंसकता से निराश हूं, हिटलर की तरह मुसलमानों को टारगेट कर रहा RSS
Digvijay Singh called VD Sharma impotent: एमपी के भोपाल में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को नपुंसक बताते हुए कहा कि अगर वीडी शर्मा मुझे आतंकवादियों का समर्थक मानते हैं तो मुझे उनकी नपुंसकता पर निराशा होती है। ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद वे कार्रवाई नहीं करते। उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी का शासन चल रहा है, जिसमें ‘तुम भी खाओ, हमें भी खिलाओ’ की नीति लागू है।
दिग्विजय सिंह ने शनिवार को भोपाल के पद्मनाभ नगर में मीडिया से चर्चा की। इस दौरान इंडिया अलायंस के सदस्यों ने छतरपुर में मुस्लिम परिवारों पर हो रही ज्यादती की घटनाओं की जानकारी दी। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने छतरपुर में पुलिस पर फायरिंग करने वाले की हवेली ढहाए जाने पर कहा कि प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई की है। भाजपा और उसके संगठनों ने देश में सुनियोजित तरीके से कार्रवाई की है।
जैसे हिटलर ने यहूदियों को निशाना बनाया था, उसी तर्ज पर आरएसएस ने मुसलमानों को निशाना बनाया है और उन्हें देशद्रोही बताने का काम किया जा रहा है। सिंह ने कहा कि जिस तरह अंग्रेजों ने हिंदू और मुसलमानों को अलग किया, उससे सीख लेकर आरएसएस-भाजपा काम कर रही है।
इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर, तीन साल से सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं
पूर्व सीएम दिग्विजय ने कहा कि इन सभी बातों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिशा-निर्देश बताए थे। इसको लेकर 2021 में इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है कि मप्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करे, लेकिन सरकार 3 साल से जवाब नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में वरिष्ठ अधिवक्ता से चर्चा करूंगा।
वर्तमान में जारी निर्देशों को लेकर याचिका में मैं हस्तक्षेपकर्ता बनूंगा। सिंह ने कहा कि देश में संविधान की शपथ ली जाती है। पीएम नरेंद्र मोदी इसे माथे पर लगाते हैं। सभी सीएम, पीएम, अधिकारियों को संविधान का पालन करना होता है और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो वे अपराध की श्रेणी में आते हैं।
100 रुपए में 40 रुपए की रिश्वत बांटी जा रही
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भिंड में मुस्लिमों के घर तोड़े जाने का मामला भी कोर्ट जाएगा। मैं खुद केस लड़ूंगा। कलेक्टर भिंड संजीव श्रीवास्तव के बारे में उन्होंने कहा कि मैंने इन 20 सालों में किसी भी राज्य अधिकारी या कर्मचारी को इतनी बेशर्मी से नियमों का उल्लंघन करते नहीं देखा। नियम-कानून को ताक पर रख दो, जो करना है करो, तुम खाओ, हमें दो, जिसको चाहो ठेका दो। गुजरात से ठेकेदार एमपी में आ रहे हैं।
यह भाजपा और मोदी का शासन मॉडल
उन्होंने कहा कि 100 में से 40 रुपए रिश्वत, नेता, दलाल, अधिकारी बांटे जा रहे हैं। सिंह ने यह भी कहा कि धर्म के आधार पर किसी के साथ व्यवहार करना अपराध है। जातिगत जनगणना को जरूरी बताते हुए दिग्विजय ने कहा कि इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
राजा पटेरिया ने कहा- मॉब लिंचिंग के रूप में एनकाउंटर हो सकता है पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने कहा कि छतरपुर में प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई की है। मुसलमानों को निशाना बनाकर परेशान किया जा रहा है। यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि हमें जैसा जीना है, वैसा ही जीना है।
छतरपुर में बने माहौल का जिक्र करते हुए राजा पटेरिया ने कहा कि कभी भी मेरा, दिग्विजय सिंह और अन्य का मॉब लिंचिंग के रूप में एनकाउंटर किया जा सकता है। इससे पहले सीपीआईएम के जसविंदर सिंह ने छतरपुर घटना की जांच के बारे में जानकारी दी।
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS