5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया ASI: आरोपी को बचाने के लिए 25 लाख में हुआ था सौदा, TI समेत 4 सस्पेंड

MP Bhopal ASI caught red handed taking bribe of 5 lakhs: मध्यप्रदेश के भोपाल के ऐशबाग थाने में पदस्थ ASI पवन रघुवंशी को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। खास बात यह है कि पुलिस टीम ने खुद ही यह कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, यह मामला हाल ही में भोपाल में पकड़े गए एक फ्रॉड कॉल सेंटर से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक आरोपी को बचाने के एवज में एएसआई ने उससे 25 लाख रुपए में डील की थी। इसी डील की पहली किस्त के तौर पर ASI 5 लाख रुपए ले रहा था। तभी क्राइम ब्रांच और जोन-1 की एडिशनल डीसीपी रश्मि मिश्रा ने अपनी टीम के साथ एएसआई को रंगे हाथों पकड़ लिया।
बुधवार को पुलिस ने इस फ्रॉड कॉल सेंटर मामले में कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर ऐशबाग थाने के टीआई जितेंद्र गढ़वाल समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि चारों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। उनकी सीडीआर (कॉल डिटेल) भी निकाली जा रही है।
इन चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया
टीआई जितेंद्र गढ़वाल
एएसआई पवन रघुवंशी
हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र
हेड कांस्टेबल मनोज
कॉल सेंटर संचालक के बेटे को गिरफ्तार कर रिहा किया गया
दरअसल, भोपाल के प्रभात चौराहे पर एक बिल्डिंग में कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। यहां से देशभर के लोगों को ठगा जा रहा था। इस मामले में 23 फरवरी को पुलिस ने दबिश देकर संचालक के बेटे अफजल खान को गिरफ्तार कर रिहा कर दिया था। मामला बढ़ने पर कॉल सेंटर संचालक और उसकी बेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और सोमवार को आरोपी अफजल को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जांच के दौरान पुलिस को 26 युवक-युवतियों के नाम पता चले, जो ठगी करते थे, जिसमें आरोपियों के खाते से करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन भी शामिल है।
जब्त प्रिंटर को घर ले गए थे ASI
23 फरवरी को कार्रवाई के बाद कॉल सेंटर से जब्त टीसीएस कंपनी का महंगा प्रिंटर एएसआई पवन रघुवंशी अपने घर ले गए थे। उन्होंने इसकी जब्ती नहीं की थी। इस प्रिंटर को भी पुलिस टीम ने उसके घर से बरामद किया है। सूत्रों का दावा है कि पवन ने कॉलोनी में दो प्लॉट पर भी कब्जा कर रखा है। कार्रवाई के बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस टीम की मौजूदगी में इसकी जानकारी दी।
पहले भी विवादों में रहे टीआई-ASI
टीआई जितेंद्र गढ़वाल और एएसआई पवन रघुवंशी लगातार विवादों में रहे। हाल ही में उन पर एनडीपीएस के तहत फर्जी कार्रवाई करने का भी आरोप लगा था। जिसमें जुआ खेलने पर रोक न लगाने पर जुआरी फरहान खान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इस मामले में भी आला अधिकारियों तक शिकायत पहुंची थी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS