प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला: MP में देर रात प्रेमिका से मिलने आया था, परिजनों ने कर दी हत्या
Boyfriend of a girl beaten to death by family members: एमपी के भिंड जिले में प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना मिहोना के लेन का पुरा गांव की है। रविवार तड़के तीन बजे युवक एक घर में पकड़ा गया। युवती के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई की, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
28 वर्षीय जीतेंद्र सिंह बघेल उर्फ जीतू लहार के साकेत नगर का रहने वाला था। लेन का पुरा गांव लहार से 15 किलोमीटर दूर है। युवती के परिजन जब गांव में उसकी पिटाई कर रहे थे, तभी अफवाह फैल गई कि गांव में चोर घुस आया है। सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच ग्रामीण भी एकत्र हो गए।
MP में 3 बच्चों की डूबने से मौत: तालाब में नहाने गए थे, किनारे पर मिले कपड़े और जूते
पुलिस ने उसे गंभीर हालत में रौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। मिहोना पुलिस ने युवक के भाई के बयान के आधार पर तीन लोगों को राउंडअप किया है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जीतू दूर के रिश्तेदार के घर पहुंचा था
जिस घर में जीतू की पिटाई की गई, वह उसके दूर के रिश्तेदार का है। युवक के भाई उपेंद्र ने बताया कि शनिवार रात उसके छोटे भाई जितेंद्र के पास एक फोन आया था। वह फोन पर बात करते हुए घर से निकला था। मैं भी उसके पीछे-पीछे गया। वह सीधे लेन का पुरा गांव पहुंचा और एक घर में चला गया। यहां लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट की। जब ये लोग मेरे भाई की पिटाई कर रहे थे, तो मैं डर के मारे भाग गया और पुलिस को सूचना दी।
लड़की के परिवार ने कहा- बुरी नीयत से घुसा था
लड़की के परिवार के एक बुजुर्ग ने बताया, ‘युवक रात को हमारे घर में घुसा था। मेरे लड़कों ने उसे पकड़ लिया। वह बुरी नीयत से हमारे घर आया था। इसी बात पर उसकी पिटाई की गई। मारपीट में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस मेरे लड़कों को पकड़कर थाने ले गई है।’
मिहोना थाना प्रभारी विजय केन ने बताया कि डायल 100 पर सूचना मिली थी। युवक घायल हालत में मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS