: अनूपपुर में करप्शन पर एक्शन: CMO और 2 सब इंजीनियर बर्खास्त, 2 करोड़ 55 लाख की होगी वसूली, मंत्री के दखल के बाद कार्रवाई
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भ्रष्टाचार मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। नगरीय प्रशासन विभाग ने तीन अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। तत्कालीन प्रभारी सीएमओ विकास चन्द्र मिश्रा, तत्कालीन उप यंत्री संदीप सिंह उरैती और अजीत रावत पर भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई की गई है। साथ ही शासन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए संबंधितों से वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि अनूपपुर जिले की नवगठित परिषद डोला, डूमरकछार, वनगवां और शहडोल जिले की नगर परिषद बकहो में नियम विरूद्ध कर्मचारियों के संविलियन करने की शिकायत पर विभागीय जांच के आदेश दिए थे।
पुष्पराजगढ़ BREAKING: कन्या परिसर का निरीक्षण, कलेक्टर वशिष्ठ ने BEO भोग सिंह और प्राचार्य को जमकर फटकारा, जानिए किस गुनाह पर लगी क्लास ?
जांच में तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास चंद्र मिश्रा, तत्कालीन उप यंत्री संदी सिंह उरैती और अजीत राव को दोषी पाए जाने पर तीनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही उनसे आर्थिक क्षति की राशि वसूली के भी निर्देश दिए गए हें। मंत्री ने कहा कि किसी भी स्तर पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अनूपपुर-शहडोल हादसा LIVE VIDEO: PM MODI के कार्यक्रम में आ रही थी बस, 40 लोग थे सवार, हादसे में 24 लोग घायल, देखिए ये VIDEO
मंत्री ने बताया कि तत्कालीन मुख्य पालिका अधिकारी जयदीप दीपांकर, तत्कालीन कार्यपालन यंत्री राकेश तिवारी के विरुद्ध भी विभागीय जांच के बाद रिकवरी का निर्णय लिया गया है। इनका प्रकरण परामर्श के लिये लोक सेवा आयोग को भेजा जा रहा है।
कलेक्टर-CEO ने सुनीं जनता की गुहार: साप्ताहिक जनसुनवाई में 47 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन, पुष्पराजगढ़ की परेशानियां भी रहीं पटल पर…
विकास चंद्र मिश्रा और संदीप उरैती से निकायों को हुई आर्थिक क्षति की कुल राशि 2 करोड़ 55 लाख में से अनुपातिक राशि की वसूली की जाएगी। साथ ही रावत से आर्थिक क्षति की कुल राशि 65 लाख में से अनुपातिक राशि की वसूली की जाएगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन