अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के लेटर पैड से छेड़छाड़ हुआ है. मंत्री के फर्जी लेटर पैड और हस्ताक्षर के जरिए धोखाधड़ी की गई है. मंत्री स्वेच्छानुदान निधि से 40-40 हजार रुपए की राशि स्वीकृत कर ली गई. कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ ने यह राशि स्वीकृत की है. अब मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मामले में एफआईआर दर्ज करने एसपी को निर्देश दिए हैं.
दरअसल मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह पवार को पत्र में लिखा है. जिसमें कहा गया है कि लेटर पैड पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी राशि का गबन करने के उद्देश्य से मंत्री स्वैच्छिक अनुदान निधि से 40-40 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं.
12 जून 2023 को प्राप्त इस फर्जी लेटर पैड के आधार पर कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ ने नेक मोहम्मद, सोमरा और सुशांत कुमान सेन को इलाज के लिए 40-40 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं. कलेक्टर भी फर्जी लेटर पैड नहीं पकड़ पाए.
अब मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सरकारी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी राशि के गबन की फर्जी साजिश के दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS