: MP में 5 लोगों का कत्ल या कुछ और ? फंदे पर लटकी मिली परिवार की लाशें, जानिए क्या बोले पड़ोसी ?
MP CG Times / Mon, Jul 1, 2024
MP Alirajpur Family Suicide Mystery Husband Wife And Children: अलीराजपुर में पति, पत्नी और तीन बच्चों के शव फंदे से लटके मिले। घटना अलीराजपुर जिले के सांडवा थाना क्षेत्र के रौड़ी गांव की है। एसपी राजेश व्यास समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
MP Alirajpur Family Suicide Mystery Husband Wife And Children: जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक फोरेंसिक जांच में घटनास्थल पर संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं। इससे हत्या की आशंका कम है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। MP Alirajpur Family Suicide Mystery Husband Wife And Children: पुलिस ने बताया कि राकेश के पिता जगर सिंह, उनकी पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी, बेटे प्रकाश और अक्षय के शव घर में फंदे से लटके मिले। सुबह जब राकेश के चाचा घर पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। इसके बाद सांडवा थाने को सूचना दी गई। MP Alirajpur Family Suicide Mystery Husband Wife And Children: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, एफएसएल जांच रिपोर्ट का इंतजार है। मुझे नहीं लगता कि कोई आदिवासी इतना कमजोर हो सकता है। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका पड़ोसियों का कहना है कि राकेश किसान था। उन्होंने या परिवार के किसी भी सदस्य ने कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। वहीं परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। MP Alirajpur Family Suicide Mystery Husband Wife And Children: भाजपा मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा, 'यह परिवार आत्महत्या नहीं कर सकता। यह हत्या है। पुलिस को इसकी जल्द जांच करनी चाहिए।' उन्होंने कहा कि परिवार के 5 सदस्यों के शव मिलने से पूरा गांव शोक में है। एसपी बोले- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार एसपी राजेश व्यास ने बताया कि मामले की जानकारी सुबह 7 बजे मिली। राकेश का घर उसके खेत के पास बना है। मामला गंभीर है, इसलिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। साइबर टीम को भी लगाया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि मौत किन परिस्थितियों में हुई। MP Alirajpur Family Suicide Mystery Husband Wife And Children: कलेक्टर डॉ. अरविंद अभय बेडेकर ने बताया कि अभी यह बताना जल्दबाजी होगी कि मौत किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस टीम गंभीरता से जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन